GATE 2020 की रिस्पॉन्स शीट यहां से करें gate.iitd.ac.in चेक
GATE 2020 : अगर आपने GATE 2020 में भाग लिया था तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. IIT दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग की Response शीट साइट पर अपलोड कर दी है. इसे gate.iitd.ac.in पर देखा जा सकता है.
एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2020 को जारी हुए थे. (Dna)
एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2020 को जारी हुए थे. (Dna)
GATE 2020 : अगर आपने GATE 2020 में भाग लिया था तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. IIT दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग की Response शीट साइट पर अपलोड कर दी है. इसे gate.iitd.ac.in पर देखा जा सकता है. आपको बता दें कि GATE 2020 में इस साल 8.5 लाख एप्लीकेंट बैठे थे. यह परीक्षा इसी महीने की 1, 2, 8 और 9 तारी को हुई थी.
GATE 2020 8 सेशन और 25 विषयों में हुआ था. परीक्षा के एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2020 को जारी हुए थे. परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक थी.
इस ऑल इंडिया लेवल परीक्षा के जरिए देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों (IIT, NIT, IIMC) में Mtech, ME और PHD डॉक्टोरल कोर्सेज में दाखिला मिलता है. इसके अलावा देश की बहुत से PSU (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) कंपनियां भी इसी परीक्षा के जरिए भर्तियां करती हैं. यही नहीं बहुत सी स्कॉलरशिप के लिए भी इसी परीक्षा के प्राप्तांक को माना जाता है.
TRENDING NOW
रेस्पॉन्स शीट के बाद आंसर की जारी होगी. इस परीक्षा की आंसर की मंगलवार तक आने की उम्मीद है. आवेदकों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी मिलेगा. अगर आसंर की में कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो फिर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी और उसी के आधार पर रिजल्ट भी जारी किया जाएगा. गेट 2020 परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2020 को जारी होने की उम्मीद है.
ऐसे करें डाउनलोड
gate.iitd.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर GATE Response sheet 2020 क्लिक करें
यहां से आप एक नए पेज पर जाएं और लॉगिन करें.
रजिस्ट्रेशन नंबर/Email आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-इन करें
यहां रिसपांस शीट दिखेगी.
08:46 PM IST