ESIC enrolments in July: रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर, जुलाई में ESIC स्कीम से जुड़े 15.72 लाख मेंबर्स
ESIC scheme in July: जुलाई के महीने में एंप्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस स्कीम से कुल 15.72 लाख मेंबर्स जुड़े. उस महीने ईपीएफओ से कुल 18.23 लाख नए अंशधारक जुड़े. यह डेटा एनएसओ की तरफ की तरफ से जारी किया गया है.
ESIC scheme enrolments in july: जुलाई के महीने में एंप्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी ESIC योजना से कुल 15.72 लाख नए मेंबर्स जुड़े. नेशनल स्टेटिक्स ऑफिस यानी एनएसओ की तरफ से यह जानकारी शेयर की गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की योजना से वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 1.49 करोड़ अंशधारक जुड़े. यह आंकड़ा 2020-21 में 1.15 करोड़, 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ था. ईएसआईसी की योजनाओं में सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 तक लगभग 83.35 लाख अंशधारक शामिल हुए थे. रिपोर्ट में कहा गया कि सितंबर, 2017 से जुलाई, 2022 तक ईएसआईसी की योजना से कुल 7.08 करोड़ अंशधारक जुड़े.
EPFO, PFRDA के डेटा पर आधारित है रिपोर्ट
NSO की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल होने वाले नए सदस्यों के आंकड़ों पर आधारित हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2022 में ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या 18.23 लाख थी.
5.7 करोड़ ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स
इसके मुताबिक, सितंबर, 2017 से जुलाई, 2022 तक लगभग 5.7 करोड़ (सकल) नए अंशधारक कर्मचारी भविष्य निधि योजना में शामिल हुए. रिपोर्ट में कहा गया है कि अंशधारकों की संख्या विभिन्न स्रोतों से मिलने की वजह से इनमें दोहराव की संभावना रहती है.
जुलाई में EPFO से 18.23 लाख सदस्य जुड़े
TRENDING NOW
जुलाई के महीने में देश में संगठित क्षेत्र में भी रोजगार बढ़े हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employee Provident Fund Organisation) के आंकड़ों से पता चलता है कि इस जुलाई में 18.23 लाख नए अंशधारक जोड़े हैं जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 24.48 फीसदी अधिक है. जुलाई में जोड़े गये कुल नए सदस्यों में से करीब 10.58 लाख सदस्य पहली बार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आये हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए सदस्यों की संख्या में वृद्धि अप्रैल, 2022 से जारी है.
57 फीसदी 25 साल तक के युवा
कुल 10.58 लाख नए सदस्यों में से करीब 57.69 फीसदी 18 से 25 साल के आयु वर्ग के हैं. यह बताता है कि शिक्षा पूरी करने के बाद नए लोगों को संगठित क्षेत्र में काम मिल रहा है. साथ ही संगठित क्षेत्र में जो नौकरियां आ रही हैं, वे युवाओं को मिल रही हैं. पूरे महीने में करीब 4.07 लाख सदस्य ईपीएफओ के दायरे से बाहर हुए हुए जबकि 11.72 लाख बाहर होने के बाद फिर से ईपीएफओ से जुड़े. स्त्री-पुरूष आधार पर शुद्ध रूप से 4.06 लाख महिलाएं ईपीएफओ से जुड़ीं. यह पिछले साल जुलाई के मुकाबले 34.84 फीसदी अधिक है.
01:11 PM IST