DSSSB की मई में होने वाली सभी परीक्षाएं हुई स्थगित, नई तारीख की बाद में होगी घोषणा
DSSSB exams 2020 postponed: कोरोनावायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए मई में होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
कैंडिडेट को डीएसएसएसबी की वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in पर विजिट करने की दी गई है सलाह. (रॉयटर्स)
कैंडिडेट को डीएसएसएसबी की वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in पर विजिट करने की दी गई है सलाह. (रॉयटर्स)
DSSSB exams 2020 postponed: अगर आपने दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की अलग-अलग तमाम वैकेंसी के लिए फॉर्म भरा था या अप्लाई किया था तो आपके लिए जरूरी खबर है. डीएसएसएसबी (Delhi Subordinate Services Selection Board) ने कोरोनावायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए मई में होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. डीएसएसएसबी ने सभी ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाओं को फिलहाल टालने की घोषणा कर दी है.
डीएसएसएसबी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इन सभी परीक्षाओं के लिए नई तारीख की घोषणा परिस्थिति को देखते हुए की जाएगी. इसमें कैंडिडेट से अपील की गई है कि आप नियमित तौर पर डीएसएसएसबी की वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in पर विजिट करते रहें.
विभिन्न विभागों में कई अलग-अलग पदों के लिए होने वाली परीक्षा को लॉकडाउन के बढ़ाए जाने की वजह से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. बता दें, कोरोनावायरस के चलते जारी लॉकडाउन में कई दूसरे राज्यों की सरकारों ने भी कई वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मई 2020 में जूनियर क्लर्क (13/20), जूनियर इंजीनियर टीयर 2 (03/19) (सिविल); स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट ग्रेड-Ill (21/18), डीईओ के लिए स्किल टेस्ट (45/12) होने थे जिन्हें अब इन्हें अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. बता दें, डीएसएसएसबी ने इससे पहले अप्रैल में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाएं टाल दी थीं. अप्रैल में होने वाली सभी परीक्षाएं जैसे स्किल टेस्ट, स्टेनोग्राफी, डाटा एंट्री, पीईटी, ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिए गए थे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
हालांकि पिछले महीने दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने 20 मार्च 2020 को असिस्टेंट टीचर (प्राथमिक शिक्षक) पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षा (विज्ञापन 15/19) का रिजल्ट जारी कर दिया था. खबरों के मुताबिक, इस परीक्षा में कुल 59243 उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा में 1356 उम्मीदवारों को परीक्षा में योग्य घोषित किया गया है.
11:51 AM IST