ये हुई न Dream जॉब! 9 घंटे बस बिस्तर में घुसकर सोते रहो, सैलरी पूरे ₹10 लाख, जानें लोकेशन और कैसे करें अप्लाई
Wakefit Dream Job: स्लिप प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Wakefit ने एक स्लिप इंटर्नशिप का ऐलान किया है, जिसमें 2 महीने तक सोने के लिए आपको 10 लाख रुपये मिलने वाले हैं.
Wakefit Dream Job: पैसा कमाना है तो मेहनत तो करना ही पड़ेगा. आपने भी ये बातें कभी न कभी जरूर सुनी होंगी. फिर भी दुनिया में कुछ अनोखे जॉब ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सुनकर आप भी बोल पड़ेंगे- वाह! नौकरी हो तो ऐसी! आज आपको हम ऐसी ही अनोखी नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको काम करने के नहीं, बल्कि सोने के पैसे मिलने वाले हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. स्लिप प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Wakefit ने एक स्लिप इंटर्नशिप का ऐलान किया है, जिसमें 2 महीने तक सोने के लिए आपको 10 लाख रुपये मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में सबकुछ.
किसे मिलेगी नौकरी?
Wakefit की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद इस इंटर्नशिप की डीटेल्स पढ़कर आप मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे. कंपनी ने बताया कि नौकरी पर सोने की ही नौकरी है और जॉब लोकेशन है - आपका बिस्तर. इस जॉब की अवधि है पूरे 2 महीने.
Nationwide recognition, flexible location (your bed), and a stipend like no other for your passion (sleeping)….sounds like your ‘dream’ job? 👀
— Wakefit (@WakefitCo) August 30, 2024
Apply now: https://t.co/Hox5j4rMYG#WakefitSleepInternship #SleepInternship #SleepOnTheJob #SleepGoals #10lakhsToSleep #DreamJob pic.twitter.com/X2WitgGaOR
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Wakefit ने आगे कहा, "क्या आप स्प्रेडशीट के बजाय बेडशीट पसंद करते हैं, और अपनी 9 से 9 की रूटीन के दौरान अपनी 9 घंटे की नींद के बारे में लगातार दिवास्वप्न देखते हैं? यदि आप हाँ में हाँ मिला रहे हैं, तो हमारे पास आपके लिए आदर्श अवसर है!"
क्या हैं नौकरी के फायदे
Wakefit ने बताया कि इस इंटर्नशिप के लिए सेलेक्ट किए गए हर इंटर्न को हर महीने गारंटीड 1 लाख रुपये की स्टाइपेंड मिलेगा. वहीं, स्लीप चैंपियन बनकर जीतने वाले कैंडिडेट को 10 लाख रुपये तक कमाने का मौका मिलेगा.
क्या चाहिए योग्यता
इस इंटर्नशिप में सेलेक्ट होने के लिए कंपनी ने कुछ स्पेशल क्वालिफिकेशन भी डिमांड की है.
- ग्रेजुएट डिग्री- तकिए का सही इस्तेमाल बातचीत या झगड़े में न करके सोने वाले.
- मास्टर डिग्री - झपकी का बहाना ढूंढने वाले.
- टीम मीटिंग, ट्रैफिक, मैच और फिल्मों के बीच सो जाने वाले.
- वीकेंड में प्लान कैंसिल करके सोने वाले.
05:58 PM IST