करोड़ों नौकरीपेशा के फायदे की खबर, अब महंगाई के आंकड़े देगा यह नया Twitter खाता
करोड़ों नौकरीपेशा के लिए अच्छी खबर है. Labor ministry ने महंगाई और श्रमिक से जुड़े दूसरे आंकड़े देने के लिए एक नया Twitter Account जारी किया है.
इसके जरिये कामगारों से जुड़े ताजा आंकड़े दिए जाएंगे. (Reuters)
इसके जरिये कामगारों से जुड़े ताजा आंकड़े दिए जाएंगे. (Reuters)
करोड़ों नौकरीपेशा के लिए अच्छी खबर है. Labor ministry ने महंगाई और श्रमिक से जुड़े दूसरे आंकड़े देने के लिए एक नया Twitter Account जारी किया है. Labor minister संतोष गंगवार ने Labor office का एक अलग ट्विटर हैंडल (Twitter handle) पेश किया. इसके जरिये कामगारों से जुड़े ताजा आंकड़े दिए जाएंगे.
श्रम ब्यूरो, श्रम और रोजगार मंत्रालय की एक इकाई है जो खुदरा मुद्रास्फीति (retail inflation), रोजगार (employment) आदि का आंकड़ा इकट्ठा करती है.
एक अधिकारी के मुताबिक श्रमिकों के कल्याण से जुड़ी ताजा जानकारी देने के लिए श्रम-रोजगार मंत्री ने श्रम ब्यूरो के लिए अलग ट्विटर हैंडल... @LabourDG पेश किया है.
“Dear all,it is important to remain updated with latest & correct labour welfare information.Follow @LabourDg for all important updates on labour related indices, surveys & Labour statistics. @LabourDg will be a source of regular Indian Labour market indicators related snapshot.”
— DG Labour Bureau (@LabourDg) May 27, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गंगवार ने Tweet किया कि यह हैंडल नियमित होगा और देश के श्रम बाजार से जुड़े संकेतकों के बारे में जानकारी देगा. श्रम ब्यूरो श्रमिकों के वेतन, उत्पादकता, औद्योगिक संबंध, कामकाजी और रहन-सहन की स्थिति आदि से जुड़े आंकड़े जारी करता है.
बता दें कि Coronavirus Lockdown में काम-धंधा छूटने के कारण लाखों श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं और अपने घर लौट गए हैं. इस दौरान उनके राज्य उनकी मदद कर रहे हैं.
Zee Business Live TV
इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 महीने के लिए भविष्य निधि में नियोक्ताओं और कर्मचारियों दोनों के योगदान को 12 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. इसका मकसद नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पास नकदी की मात्रा बढ़ाना है.
योगदान में कटौती सरकारी दफ्तरों पर लागू नहीं है. ये PSU मूल वेतन और महंगाई भत्ते के 12 प्रतिशत का योगदान पहले की तरह करते रहेंगे.
11:16 AM IST