CUET UG Phase 2 Exam: CUET परीक्षा एक बार फिर हुई स्थगित, अब इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम, चेक करें डीटेल
CUET UG Phase 2 Exam: यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने जानकारी दी है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के दौरान कई केंद्रों पर तोड़फोड़ की घटना के होने के संकेत मिले थे. इसी कारण कुछ केंद्रों पर परीक्षा को रद्द करना पड़ गया था.
CUET UG 2022 Phase 2 Exam: यूजीसी चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि सीयूईटी यूजी फेज 2 की परीक्षा 12 अगस्त से 14 अगस्त को आयोजित करने की बजाय अब 24 अगस्त से 28 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी. जगदीश कुमार ने बताया, “ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने देश भर के 225 शहरों में स्थित 310 परीक्षा केंद्रों में 33 विषयों के लिए नौ, 11 और 12 जुलाई 2022 को दिसंबर 2021 और जून 2022 के यूजीसी-नेट की परीक्षा के पहले चरण का आयोजन किया था.”
4 अगस्त से शुरू हुयी थी परीक्षा
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट फेज 2 (CUET UG 2022 Phase 2) की परीक्षाएं 4 अगस्त से शुरू हुई थी लेकिन कई छात्र तकनीकी गड़बड़ियों के कारण तय समय और तारीख पर परीक्षा नहीं दे पाए हैं. ऐसे में यूजीसी (UGC) ने प्रभावित छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. यूजीसी ने दोबारा परीक्षा आयोजित करने के लिए 12 से 14 अगस्त 2022 की तारीख निर्धारित की थी, लेकिन एनटीए (NTA) ने अब एक नया नोटिस जारी करते हुए परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है.
Second phase of UGC-NET examination scheduled to be held on 12, 13 and 14 August postponed, to be conducted between Sep 20-30: UGC chairman M Jagadesh Kumar
— ANI (@ANI) August 8, 2022
(file pic) pic.twitter.com/71D5SSu3jS
17 राज्यों के कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीयूईटी यूजी का दूसरा चरण 4 अगस्त को शुरू हुआ, जिसमें गड़बड़ियों के कारण परीक्षा केंद्रों से वापस भेजे गए छात्रों को परेशानी हुई. पहले ही दिन 17 राज्यों के कई केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई, जबकि दूसरी पाली के सभी 489 केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई थी. एजेंसी ने इसी तरह की स्थिति की आशंका जताते हुए शनिवार को 53 केंद्रों पर सीयूईटी-यूजी परीक्षा रद्द कर दी और शुक्रवार रात उम्मीदवारों को इसकी जानकारी भेज दी थी.
50 से अधिक केंद्रों पर रद्द हो चुकी परीक्षाएं
देश के विभिन्न राज्यों में करीब 50 से अधिक केंद्रों पर सीयूईटी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। पहले इसका कारण तकनीकी गड़बड़ियों को बताया गया था. सीयूईटी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र किसी भी नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in या एनटीए की वेबसाइट- nta.nic.in पर नजर बना कर रखें.
कब होगी परीक्षा?
CUET UG की रद्द की गई परीक्षाओं का आयोजन पहले 12 से 14 अगस्त तक किया जाना था. हालांकि, कई छात्रों ने आवेदन किया था कि इन तारीखों के बीच में कई त्योहार सामने आ रहे हैं. इसलिए छात्रों की रद्द हुई परीक्षाएं 24 से 28 अगस्त, 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. सीयूईटी यूजी (CUET UG) की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in या एनटीए (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
02:17 PM IST