UPTET 2018 का रिजल्ट आउट, upbasiceduboard.gov.in पर करें चेक
UPTET 2018 Result, यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET-2018) का रिजल्ट जारी हो चुका है. इसे यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
साइट पर फाइनल व संशोधित आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है. (फाइल फोटो)
साइट पर फाइनल व संशोधित आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है. (फाइल फोटो)
UPTET 2018 Result, यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET-2018) का रिजल्ट जारी हो चुका है. इसे यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर चेक कर सकते हैं. साइट पर फाइनल व संशोधित आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है. 18 नवंबर को यूपीटीईटी पूरे प्रदेश में दो पालियों में हुआ था. परीक्षा के लिए कुल 17,83,716 उम्मीदवार पंजीकृत थे. इनमें से 16,73,126 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए. प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 11,70,786 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया, जबिक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 5,71,416 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया.
हमारी सहयोगी साइट जी न्यूज की खबर के मुताबिक शासन की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि संशोधित 'आंसर की' पर किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. विभाग की तरफ से उच्च प्राथमिक स्तर के 3 उत्तरों में बदलाव के बाद संशोधित आंसर की जारी की गई है.
परीक्षा में 33 फीसदी परीक्षार्थी पास
प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 33 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. 15 दिसंबर 2017 को घोषित टीईटी 2017 के परिणाम के मुकाबले पास होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या दोगुनी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद वेबसाइट पर UPTET 2018 Result लिंक पर क्लिक करें.
- अब यहां पर मांगी गई जानकारी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि आदि दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.
- अब अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
10:06 AM IST