टीचर बनकर संवार सकते हैं बच्चों का भविष्य, छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बंपर भर्तियां
छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास और डी.एड या संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
छत्तीसगढ़ सरकार ने 14,000 से अधिक खाली पढ़े शिक्षकों के पदों के लिए आवदेन मांगे हैं. छत्तीसगढ़ व्यापम ने शिक्षकों की भर्ती की अधिसूचना जारी की है. (Image from- pixabay)
छत्तीसगढ़ सरकार ने 14,000 से अधिक खाली पढ़े शिक्षकों के पदों के लिए आवदेन मांगे हैं. छत्तीसगढ़ व्यापम ने शिक्षकों की भर्ती की अधिसूचना जारी की है. (Image from- pixabay)
आपकी पढ़ने-लिखने में रूचि है और शिक्षा में ही अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. छत्तीसगढ़ सरकार ने 14,000 से अधिक खाली पढ़े शिक्षकों के पदों के लिए आवदेन मांगे हैं. छत्तीसगढ़ व्यापम ने शिक्षकों की भर्ती की अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के तहत 14,580 पदों के भरने की बात कही गई है. इन पदों के लिए 16 अप्रैल से 14 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं. शिक्षकों के इन पदों के बारे में अधिक जानकारी छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in से हासिल की जा सकती है.
किन-किन पदों के लिए करें आवेदन
छत्तीसगढ़ व्यापम ने शिक्षकों के लिए रिक्त पदों की घोषणा की है. रिक्त पदों की संख्या 14,580 है. इन खाली पदों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के पद शामिल हैं.
व्याख्यता (ई एंड टी सवर्ग) के 3177 पद खाली हैं. सीजी शिक्षक (ई एंड टी सवर्ग) के 4696 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अंग्रेजी शिक्षक (ई सवर्ग) के 456 पद, व्यापम शिक्षक (ई एंड टी सवर्ग) के 745 पद, सहायक शिक्षक (ई एंड टी सवर्ग) के 4,000 पद, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला (ई एंड टी सवर्ग) के 1200 पद और सहायक शिक्षक अंग्रेजी (ई सवर्ग) के 306 पद खाली है. इस तरह खाली पड़े कुल 14,580 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आयु सीमा और योग्यता
छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने से पहले यह जांच लें कि आवेदक अधिसूचना में लिखित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करता है या नहीं. शिक्षक के इन पदों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष तय की गई है. आयुसीमा में छूट की बात की जाए तो एससी/एसटी वर्ग के लिए 5 वर्ष, ओबीसी के लिए 3 वर्ष तथा पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए नियमानुसार छूट दी गई है.
शैक्षिक योग्यता
छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास और डी.एड या संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड डिग्री होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
शिक्षकों की भर्ती के लिए नगरिय प्रशासन एवं विकास विभाग, रायपुर एक लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. चयनित उम्मीदवारों को बी.एड डिग्री के आधार पर दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा. एक ग्रुप में बी.एड डिग्री धारक और दूसरे ग्रुप में गैर बी.एड डिग्री धारक होंगे. मेरिट सूची लिखित परीक्षा और बी.एड डिग्री के वेटेज में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी.
बिना बी.एड डिग्री धारकों को बी.एड डिग्री धारक उम्मीदवारों के बाद ही मौका मिलेगा.
आवेदन शुल्क और वेतन
शिक्षक के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अपने आवेदन पत्र के साथ 400 रुपये की फीस अदा करनी होगी. आरक्षित कोटे के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है. शिक्षक पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 5200 रुपये-20,200 रुपये का वेतनमान दिया जाएगा.
01:34 PM IST