CEN 02/2018 (Level -1 Posts as per 7thCPC) रेलवे परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका देखने का मौका, ऐसे देखें अपनी आंसरशीट
CEN 02/2018 (Level -1 Posts as per 7thCPC) रेलवे की ओर से आयोजित की गई Level -1 पदों के लिए जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी वो अपनी कॉपियों की जांच के बारे में पूरी जानकारी RRB की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए प्राप्त कर सकते हैं.
रेलवे ने जारी की लेवल 1 परीक्षा की उत्तरपुस्तिका (फाइल फोटो)
रेलवे ने जारी की लेवल 1 परीक्षा की उत्तरपुस्तिका (फाइल फोटो)
CEN 02/2018 (Level -1 Posts as per 7thCPC) रेलवे की ओर से आयोजित की गई Level -1 पदों के लिए जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी वो अपनी कॉपियों की जांच के बारे में पूरी जानकारी RRB की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए प्राप्त कर सकते हैं. यहां देखा जा सकता है कि परीक्षार्थी ने कितने प्रश्नों को हल करने का प्रयास किया और कितने प्रश्नों के जवाब सही रहे. यहां कितने प्रश्न गलत रहे इनकी भी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी.
यहां उपलब्ध होगी अधिक जानकारी
परीक्षार्थी को किस प्रश्न के कितने अंक मिले और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के तहत अंक जोड़ कर परीक्षार्थी को कितने अंक मिले और उसे शॉटलिस्ट किया गया कि नहीं इसकी भी जानकारी यहां उपलब्ध होगी.
यहां उत्तर पुस्तिका चेक करें
परीक्षार्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिका के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए RRB की वेबसाइट पर जा कर दिए गए लिंक के जरिए 16 मार्च रात 11.59 बजे तक डीटेल चेक की जा सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस लिंक के जरिए प्राप्त करें अधिक जानकारी
http://www.rrbcdg.gov.in/uploads/notice_cen_01_2018_mar_2019.pdf
मेरिट के आधार पर होगा चयन
रेलवे की ओर से परीक्षार्थियों से किसी भी तरह की अफवाह से सावधान रहने के लिए कहा है. RRB की ओर से परीक्षार्थियों का चयन सिर्फ मेरिट के आधार पर किया जाएगा. वहीं RRB की ओर से परीक्षार्थियों से लगातार RRB की वेबसाइट पर नजर रखने के लिए कहा है. यहां से चयन के संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
03:32 PM IST