10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, केवल जरूरी सब्जेक्ट के एग्जाम लेगा CBSE
दसवीं और बारहवीं कक्षा के केवल 29 प्रमुख विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
सीबीएसई ने पहली से आठवीं कक्षा के सभी विद्यार्थी अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत करने का भी फैसला किया है.
सीबीएसई ने पहली से आठवीं कक्षा के सभी विद्यार्थी अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत करने का भी फैसला किया है.
पहले दिल्ली में दंगा और फिर बाद में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) के चलते तमाम राज्यों स्कूल-कॉलेज बंद करने पड़े और देशभर में चल रहीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) बीच में ही रोकनी पड़ी थीं.
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने जिन स्टूडेंट्स की परीक्षाएं (CBSE Board Exams) बीच में ही रह गई थीं, उनके लिए एक बड़ा फैसला लिया है.
सीबीएसई (CBSE) ने कहा है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के केवल 29 प्रमुख विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी. साथ ही बोर्ड ने पहली से आठवीं कक्षा के सभी विद्यार्थी अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत करने का भी फैसला किया है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सीबीएसई कोविड-19 महामारी (Covid-19) को देखते हुए दसवीं और बारहवीं के छात्रों की केवल 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षा लेगा. ये वे विषय हैं जो उत्तीर्ण घोषित किए जाने और उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए जरूरी हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि इस बारे में सीबीएसई को सलाह दे दी गई है. उन्होंने बताया कि बाकी के विषयों के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं नहीं लेगा. परीक्षा के मूल्यांकन के लिए जल्दी ही निर्देश जारी किये जाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
9वीं और 11वीं के छात्र होंगे प्रेमोट
मानव संसाधन विकास मंत्री ने सीबीएसई को निर्देश दिया है कि महामारी को देखते हुए पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्रों को अगली कक्षा के लिए प्रोन्न्त कर दिया जाए. 9वीं और 11वीं के छात्रों को भी स्कूल आधारित मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा के लिए उत्तीर्ण मान लिया जाएगा. स्कूल आधारित परीक्षा में छात्र ऑललाइन या ऑफ लाइन दोनों ही प्रकार से भाग ले सकते हैं.
01:52 PM IST