CBSE बोर्ड एक्जाम के लिए इस Question बैंक से करें तैयारी, मिलेंगे अच्छे नंबर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने क्लास 10 (Class X) के स्टुडेंट के लिए क्वेश्चन बैंक (Question Bank) तैयार किया है. इसमें देश के सेलेक्टेड 2 लाख टीचरों ने 2 हजार से ज्यादा सवाल दिए हैं. इसकी मदद से छात्र बोर्ड परीक्षा में अच्छा रिजल्ट ला सकते हैं.
CBSE बोर्ड के एग्जाम 15 फरवरी 2020 से शुरू हो चुके हैं. (Dna)
CBSE बोर्ड के एग्जाम 15 फरवरी 2020 से शुरू हो चुके हैं. (Dna)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने क्लास 10 (Class X) के स्टुडेंट के लिए क्वेश्चन बैंक (Question Bank) तैयार किया है. इसमें देश के सेलेक्टेड 2 लाख टीचरों ने 2 हजार से ज्यादा सवाल दिए हैं. इसकी मदद से छात्र बोर्ड परीक्षा में अच्छा रिजल्ट ला सकते हैं. इनमें सभी Subject को शामिल किया गया है. इनमें Maths, Science, English- Foot Prints Without Feet, English- First Flight, Hindi-Sanchayan 2, Hindi- Sparsh 2, Political Science, Geography, Economics और History शामिल है.
आपको बता दें कि CBSE बोर्ड के एग्जाम 15 फरवरी 2020 से शुरू हो चुके हैं. इस बार बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं के कुल 30,96,771 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. सीबीएसई की कोशिश है कि स्टूडेंट्स पर बेवजह का दबाव न बनें.
CBSE ने क्वेश्चन बैंक को विद्या धन (Vidya Dhan) के नाम से दीक्षा पोर्टल (DIKSHA Portal) पर पहले ही अपलोड कर दिया था. साथ ही CBSE ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया था कि वे हरेक छात्र को दीक्षा पोर्टल चलाने की ट्रेनिंग दें. साथ ही Google play store से DIKSHA App को डाउनलोड भी कर सकते हैं. CBSE ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
छात्रों को क्वेश्चन बैंक पाने के लिए दीक्षा ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके जरिए स्टूडेंट ढेरों जानकारियां पा सकेंगे. इसमें 6-10वीं तक के स्टूडेंट्स को मदद मिलेगी. बोर्ड ने क्वेश्चन का फॉर्मेट ऑब्जेक्टिव के साथ सब्जेक्टिव भी रखा है.
ऐसे डाउनलोड करें ऐप
1; Google play store से DIKSHA App को डाउनलोड करें
2; QR कोड को स्कैन करें या फिर बोर्ड, ग्रेड, मीडियम, Subject को सेलेक्ट करें.
3; सभी प्रैक्टिस बुक स्टेप 2 में बताए गए तरीके से खुलेंगी.
ये हैं जरूरी लिंक
Science Practice Book = https://diksha.gov.in/dial/H3T4D5
Math Practice Book = https://diksha.gov.in/dial/N2W6V1
Hindi- संचयन 2 Practice Book = https://diksha.gov.in/dial/H2W4Q3
Hindi- स्पर्श 2 Practice Book = https://diksha.gov.in/dial/E2Y9E6
Economics Practice Book = https://diksha.gov.in/dial/A4K7D7
English- Foot Prints Without Feet Practice Book = https://diksha.gov.in/dial/T2D6Y5
English- First Flight Practice Book = https://diksha.gov.in/dial/F9N3Z1
Political Science Practice Book = https://diksha.gov.in/dial/G3N9V3
Geography Practice Book = https://diksha.gov.in/dial/R4P5E3
History Practice Book = https://diksha.gov.in/dial/K7Y1C1
01:05 PM IST