शिपिंग के क्षेत्र में बढ़ेगा रोजगार, कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले
शिपिंग के क्षेत्र में रोगजार बढ़ान के लिए कैबिनेट ने शिपिंग मंत्रालय को खास तरह का मॉडल तैयार करने को कहा है.
कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले (फाइल फोटो)
कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले (फाइल फोटो)
शिपिंग के क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं के लिए आने वाले दिनों में रोजगार की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी. दरअसल कैबिनेट (Cabinet) ने फैसला लिया है कि शिपिंग मंत्रालय आने वाले दिनों में अन्य देशों के साथ कुछ ऐसे समझौते (MoU) करेगी जिससे दूसरे देशों में भी भारत में शिपिंग क्षेत्र में काम करने के लिए दी गई डिग्रियों या सर्टिफिकेट को मान्यता दी जाएगी. वहीं भारत में भी उन देशों की शिपिंग क्षेत्र की डिग्री या सर्टिफिकेट को मान्यता दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (PrakashJavdekar) ने इस मौके पर कहा कि इस फैसले से आने वाले दिनों में रोजगार के मौके बढ़ेंगे.
शिपिंग मंत्रालय तैयार करेगा मॉडल
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (PrakashJavdekar) ने इस मौके पर बताया कि शिपिंग मिनिस्ट्री को इस संबंध में एक मॉडल तैयार करने को कहा गया है. इस मॉडल को कैबिनेट की अनुमति मिलने की बात शिपिंग मंत्रालय के पास इस तरह के समझौते करने के पूरे अधिकार होंगे.
दमन होगी दादर नागर हवेली और दमन दीव की राजधानी
केंद्र शासित दमन दीव और दादर नागर हवेली की राजधानी दमन होगी. यह फैसला मोदी कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में लिया गया है. पिछले दिनों ही दोनों केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर एक प्रदेश बना दिया था. इसके अलावा मोदी कैबिनेट ने पिछड़ी जाति (ओबीसी) आयोग के कार्यकाल को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है.
आधिकारिक तौर पर बंद हुई ये कंपनी
कैबिनेट की बैठक में CCEA ने रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग के तहत हिंदुस्तान फ्लोरोकार्बन लिमिटेड HFL, एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम CPSE को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (PrakashJavdekar) ने कहा कि हिंदुस्तान फ्लोरोकार्बन लिमिटेड के आधिकारिक तौर पर क्लोजर का फैसला लिया गया है. इस कंपनी में 88 कर्मचारी हैं. इन कर्मचारियों को वीआरएस दिया जाएगा. कंपनी की संपत्तियों को सरकार बेचेगी. Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Wed, Jan 22, 2020
04:38 PM IST
04:38 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़