खुशखबरी! BSNL कर्मचारियों के खाते में आए 3300 करोड़ रुपये, अब नहीं रुकेगी सैलरी
BSNL ने अपने कर्मचारियों के अगस्त महीने के वेतन का भुगतान कर दिया है. बीएसएनएल ने 1.65 लाख कर्मचारियों के वेतन के लिए 3300 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
साल 2018-19 तक बीएसएनएल का घाटा बढ़कर 14,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं कंपनी की आमदनी भी घटकर 19,308 करोड़ रुपये रह गई. बीएसएनएल के कर्मचारियों की संख्या 1,65,179 है.
साल 2018-19 तक बीएसएनएल का घाटा बढ़कर 14,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं कंपनी की आमदनी भी घटकर 19,308 करोड़ रुपये रह गई. बीएसएनएल के कर्मचारियों की संख्या 1,65,179 है.
त्योहारी सीजन शुरू होने जा रहा है और ऐसे में वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए समय पर वेतन मिलना बहुत मायने रखता है. आर्थिक संकट से जूझ रही सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (BSNL) ने अपने कर्मचारियों के अगस्त महीने के वेतन का भुगतान कर दिया है. कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने बताया कि कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए पैसा जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने वेतन का भुगतान आंतरिक संसाधनों से किया है.
बीएसएनएल में इस समय करीब 1.65 लाख कर्मचारी हैं. इन कर्मचारियों को 3300 करोड़ रुपये के वेतन का भुगतान किया गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों महानगर टेलीफोन निगम लि. (MTNL) और बीएसएनएल को लगातार घाटा हो रहा है. इससे पिछले कुछ समय से उन्हें अपने कर्मचारियों का वेतन देने में भी परेशानी आ रही है.
साल 2018-19 तक बीएसएनएल का घाटा बढ़कर 14,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं कंपनी की आमदनी भी घटकर 19,308 करोड़ रुपये रह गई. बीएसएनएल के कर्मचारियों की संख्या 1,65,179 है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार का दूरसंचार विभाग पिछले कुछ समय से दोनों कंपनियों के लिये बचाव योजना पर काम कर रहा है. इसके लिये पुनरूत्थान पैकेज पर काम चल रहा है. पैकेज में कंपनी के कर्मचारियों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना, संपत्तियों को बेचकर धन जुटाना और 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन शामिल है.
07:01 PM IST