Bihar Board 12th Topper List: बिहार बोर्ड 12वीं में आयुषी नंदन ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट
Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड की ओर से हर साल की तरह इस साल भी 12वीं इंटर का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया गया है. इस साल तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने बाज़ी मारी है.
Bihar Board 12th Topper List: बिहार बोर्ड 12वीं में आयुषी नंदन ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट
Bihar Board 12th Topper List: बिहार बोर्ड 12वीं में आयुषी नंदन ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट
Bihar Board 12th Result 2023 Direct Link, Sarkari Result 2023, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, bsebssresult.com: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म हो चुका है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटर परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके परिणाम देख सकते हैं.
Bihar Board 12th Result 2023 Toppers List: तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने किया टॉप
बिहार बोर्ड की ओर से हर साल की तरह इस साल भी 12वीं इंटर का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया गया है. इस साल तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने बाज़ी मारी है. विज्ञान में आयुषी नंदन, आर्ट्स में पूर्णिया की मोहनिशा और कॉमर्स में सौम्या और रजनीश इस साल के टॉपर हैं.
विज्ञान आयुषी नंदन 474
कला मोहक देसा पूर्णिया 475
वाणिज्य सौम्या 475
Bihar Board 12th Result 2023 Toppers List: आर्ट्स स्ट्रीम में इतने स्टूडेंट्स पास
जारी सूचना के मुताबिक, बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 82.74 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. कुल 6,68,526 स्टूडेंट्स ने आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा दी थी. जिनमें से 5,53,150 स्टूडेंट्स पास और 1,15,184 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं.
किस स्ट्रीम में कितने स्टूडेंट्स पास?
स्ट्रीम | एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स | पास होने वाले स्टूडेंट्स | पासिंग पर्सेंटेज |
साइंस | 5,86,532 | 4,92,300 | 83.93 फीसदी |
कॉमर्स | 49,155 | 46,180 | 93.95 फीसदी |
आर्ट्स | 6,68,526 | 5,53,150 | 82.74 फीसदी |
Bihar Board 12th Science Toppers list 2023: 12वीं साइंस टॉपर्स की लिस्ट
आयुषी नंदन 500 में से 474 अंक के साथ टॉप, दूसरे स्थान पर हिमांशु कुमार - 472 अंक, तीसरे पर शुभम चौरसिया - 472 अंक, चौथे पर अदिति कुमारी - 471 अंक, पांचवे पर रमा भारती - - 469 अंक, छठे पर पीयूष कुमार - 468 अंक, सातवें पर अभिषेक राय - 468 अंक, आठवें पर तनु कुमारी - 468 अंक और नवें पर रूचिका राज - 466 अंक के साथ शामिल हैं.
Bihar Board 12th Commerce Toppers list 2023: 12वीं आर्ट्स टॉपर्स
आर्टस में 500 में 475 अंक के साथ मोहद्दीशा टॉप, कुमारी प्रज्ञा - 470 अंक के साथ दूसरे स्थान पर, सौरभ कुमार - 469 अंक के साथ तीसरे स्थान पर, लक्ष्मी कुमारी - 466 अंक के साथ चौथे स्थान पर, मोहम्मद शारीक - 465 अंक के साथ पांचवे स्थान पर, चंदन कुमार - 465 अंक के साथ छठे स्थान पर, काजल कुमारी - 464 अंक के साथ सातवें स्थान पर, आसिया परवीन - 464 अंक के साथ आठवें स्थान पर.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Bihar Board 12th Commerce Topper list 2023: कॉमर्स की टॉपर्स लिस्ट
कॉमर्स की टॉपर लिस्ट में सौम्या शर्मा - 475 अंक के साथ टॉप, रजनीश कुमार पाठक - 475 अंक के साथ दूसरे स्थान पर, भूमि कुमारी - 474 अंक के साथ तीसरे स्थान पर, तनुजा सिंह - 474 अंक के साथ चौथे स्थान पर, कोमल कुमारी - 474 अंक के साथ पांचवे स्थान पर, श्रृष्टि अक्षय - 472 अंक के साथ छठे स्थान पर, विधि कुमारी - 468 अंक के साथ सातवें स्थान पर, सोनम कुमारी - 468 अंक के साथ आठवें स्थान पर, पूजा कुमारी - 467 अंक के साथ नवें स्थान पर और नीलम कुमारी - 467 अंक के साथ दसवें स्थान पर.
Bihar Board 12th Result 2023 Toppers List: इस साल का पास प्रतिशत
बिहार बोर्ड 12वीं इंटर रिजल्ट की घोषणा आज कर दी गई है. इस साल 12वीं आर्ट्स का पास प्रतिशत 83.74%, कॉमर्स का 93.5% और साइंस का 83.93% दर्ज किया गया है.
Bihar Board 12th Result 2023 Toppers List: छात्रों के लिए हेल्पलाइन भी शुरू
ऐसे छात्र जिन्हें बोर्ड द्वारा जारी किए गए परिणाम में कोई भी समस्या हो, वह बिहार बोर्ड की ओर से जारी की गई इन हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं-:
0612 2230009
info@biharboard.ac.in
biharboard.ac.in/contact-us
Bihar Board 12th Result 2023 Toppers List: ऐसे भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12वीं इंटर का रिजल्ट स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एसएमएस पर भी चेक कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें 'BIHAR12' और अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करके 56263 नंबर पर भेजना होगा.
Bihar Board 12th Result 2023 Toppers List: बिहार बोर्ड 12वीं पास प्रतिशत
बीते साल बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में 13,45,939 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे लेकिन केवल 10,62,557 ने ही परीक्षा में सफलता हासिल की थी। पिछले साल 12वीं का कुल पास प्रतिशत 80.15 % दर्ज किया गया था.
Bihar Board 12th Result 2023 Toppers List: इतने केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
बिहार बोर्ड 12वीं इंटर की परीक्षा में इस साल 6,36,432 छात्राएं और 6,81,795 छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 38 जिलों और 1464 केंद्रों पर किया गया था. अब बिहार बोर्ड ने आज परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया है.
05:47 PM IST