Bihar Board 10th Topper List 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, रुमान अशरफ ने किया टॉप, आइए जानते हैं किसे क्या मिलेगा प्राइज
Bihar Board 10th Topper List 2023: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. 81.04 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक में रुमान अशरफ ने टॉप किया है.
Bihar Board 10th Topper List 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, रुमान अशरफ ने किया टॉप, आइए जानते हैं किसे क्या मिलेगा प्राइज
Bihar Board 10th Topper List 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, रुमान अशरफ ने किया टॉप, आइए जानते हैं किसे क्या मिलेगा प्राइज
BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. 81.04 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में रुमान अशरफ ने टॉप किया है.
BSEB 10th Result 2023: फरवरी में हुई थी परीक्षा
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी, 2023 में 14 से लेकर 22 तारीख तक हुई थी. परीक्षा सभी दो पारी में सुबह 9.30 से लेकर 12.45 तक और दोपहर 1.45 से लेकर शाम पांच बजे तक आयोजित की गई थी.
Bihar Board 10th Toppers list 2023: ये हैं बिहार बोर्ड दसवीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स
रुमान अशरफ - 489 अंक
नम्रता कुमारी - 486 अंक
ज्ञानी अनुपमा - 486 अंक
संजू कुमारी - 484 अंक
भावना कुमारी - 484 अंक
BSEB Bihar Board 10th Result 2023: SMS से ऐसे करें चेक
सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR 12 Roll-Number टाइप करना होगा.
BIHAR 12 Roll-Number को आपको 56263 पर भेजना होगा.
मैसेज भेजने के बाद आपका रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा.
इस तरह आप घर बैठे ही रिजल्ट देख सकते हैं.
इन दो वेबसाइट से चेक कर सकते हैं रिजल्ट
बिहार बोर्ड दसवीं के रिजल्ट इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं. results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले पर आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Bihar Board Class 10 Examination Result 2023' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका मैट्रिक रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: आगे के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
आइए जानते हैं किसे-क्या-क्या मिलेगा -
टॉपर रैंक (Rank) | इनाम (Prize) |
1st Rank | एक लाख रुपये, लैपटॉप, किंडल ई बुक रीडर और मेडल |
2nd Rank | 75 हजार रुपये, लैपटॉप, किंडल ई बुक रीडर और मेडल |
3rd Rank | 50 हजार रुपये, लैपटॉप, किंडल ई बुक रीडर और मेडल |
4th Rank | 10 हजार रुपये, लैपटॉप, किंडल ई बुक रीडर और मेडल |
5th Rank | 10 हजार रुपये, लैपटॉप, किंडल ई बुक रीडर और मेडल |
6th Rank | 10 हजार रुपये, लैपटॉप, किंडल ई बुक रीडर और मेडल |
7th Rank | 10 हजार रुपये, लैपटॉप, किंडल ई बुक रीडर और मेडल |
8th Rank | 10 हजार रुपये, लैपटॉप, किंडल ई बुक रीडर और मेडल |
9th Rank | 10 हजार रुपये, लैपटॉप, किंडल ई बुक रीडर और मेडल |
10th Rank | 10 हजार रुपये, लैपटॉप, किंडल ई बुक रीडर और मेडल |
02:13 PM IST