Banking Jobs: सरकारी बैंकों में मिलने वाला है नौकरियों का मौका, वित्त मंत्रालय ने पूछा बैंकों से- क्या है प्लान?
Banking Jobs: वित्त मंत्रालय 21 सितंबर को सरकारी बैंक और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक करेगी, जहां बैंकों में भर्ती योजना के बारे में समीक्षा की जाएगी.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Banking Jobs: सरकारी बैंकों में नौकरियों की तैयारी कर रहे लोगों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है. केंद्र सरकार सरकारी बैंकों में खाली पदों को भरने (Banking Recruitment 2022) के लिए इन बैंकों के साथ बैठक कर रहा है, जिसमें उनसे पूछा जाएगा कि सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों में रिक्त पदों को भरने के लिए क्या तैयारी की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) बुधवार, 21 सितंबर, 2022 को एक बैठक में सार्वजनित क्षेत्रों के बैंक (PSB) और वित्तीय संस्थानों में खाली पदों और मासिक भर्ती योजना की समीक्षा करेगा.
बैंकों और वित्तीय संस्थानों की होगी समीक्षा
बता दें कि वित्तीय सेवा सचिव संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में बैंकों और वित्तीय के टॉप मैनेजमेंट शामिल होंगे. वर्चुअल मोड में होने वाली इस बैठक में इन संस्थानों के रिक्रूटमेंट स्टेटस की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही इस बैठक में सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल के माध्यम से बैंकों और वित्तीय संस्थानों की खरीद की भी समीक्षा की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में 'Special Campaign 2.0' की तैयारियों पर भी चर्चा होगी. 2-3 अक्टूबर, 2022 की अवधि के दौरान स्वच्छता और अन्य मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित होगा. इस अवधि के दौरान, विभिन्न लंबित मामलों जैसे सांसदों के संदर्भ और राज्य सरकार के संदर्भ आदि को कम किया जाएगा.
TRENDING NOW
WATCH VIDEO: क्या है Moonlighting? क्या कहता है Indian Law? | EXPLAINED
07:22 PM IST