Accenture Layoffs: एक बार फिर चली छंटनी की तलवार, एक झटके में 19,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी एक्सेंचर
Accenture Layoffs: ग्लोबल आईटी सर्विस फर्म एक्सेंचर (Accenture) ने बहुत बड़े लेवल पर छंटनी का ऐलान किया है. कंपनी अपने 19000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Accenture Layoffs: दुनियाभर की आईटी और टेक्नोलॉजी कंपनियों के कर्मचारियों में छंटनी को लेकर डर बना हुआ है. Meta, Google, Microsoft जैसी कंपनियों ने पहले ही हजारों कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान कर दिया है. इसी लिस्ट में दुनिया की सबसे बड़ी कंस्लटिंग फर्मों में से एक ग्लोबल आईटी सर्विस फर्म एक्सेंचर (Accenture) ने बहुत बड़े लेवल पर छंटनी का ऐलान कर दिया है. भारत में भी अच्छा खासा दखल रखने वाली कंपनी एक्सेंचर ने ग्लोबल मैक्रो-इकोनॉमिक परिस्थितियों और धीमी रेवेन्यू ग्रोथ के बीच करीब 19,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. FY23 की दूसरी तिमाही के लिए अपने तिमाही नतीजों को पेश करते हुए कंपनी ने अपने एनुअल रेवेन्यू ग्रोथ और प्रॉफिट फॉरकास्ट को भी घटा दिया है.
क्यों हो रही है छंटनी
एक्सेंचर के चेयरमैन और सीईओ जूली स्वीट (Julie Sweet) ने एक बयान में कहा, "हम वित्तीय वर्ष 2024 और उसके बाद भी अपने व्यवसाय और अपने लोगों में महत्वपूर्ण विकास के अवसरों को हासिल करने के लिए निवेश जारी रखते हुए अपनी लागत कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं."
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे
कंपनी ने कहा कि उसका रेवेन्यू 5 फीसदी के ग्रोथ के साथ 15.8 बिलियन डॉलर था. कंपनी की नई बुकिंग 22.1 बिलियन डॉलर थी, जो कि 13 फीसदी की वृद्धि पर थी. वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान, एक्सेंचर ने लागत कम करने के लिए संचालन को सुव्यवस्थित करने, गैर-बिल योग्य कॉर्पोरेट कार्यों को बदलने और कार्यालय स्थान को समेकित करने के लिए कार्रवाई शुरू की.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:27 PM IST