7वां वेतन आयोग : इन केंद्रीय कर्मचारियों को मिला प्रमोशन, 5000 रुपए का लगा इंक्रीमेंट
केंद्र सरकार ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का फैसला किया है. KVS पर्सनल विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है.
इससे उनकी सैलरी करीब 5000 रुपए मंथली बढ़ गई है. (Dna)
इससे उनकी सैलरी करीब 5000 रुपए मंथली बढ़ गई है. (Dna)
केंद्र सरकार ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का फैसला किया है. KVS पर्सनल विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक इन कर्मचारियों का ग्रेड पे 4200 रुपए से बढ़ाकर 4600 रुपए किया गया है यानि उनका प्रमोशन लेवल 6 से लेवल 7 में हो गया है. इससे उनकी सैलरी करीब 5000 रुपए मंथली बढ़ गई है.
बेसिक सैलरी बढ़ी
ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल हरीशंकर तिवारी ने फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि KVS में तैनात असिस्टेंट एडिटर पद के कर्मचारियों की सैलरी में इंक्रीमेंट लगा है. उनकी ग्रेड पे 4200 रुपए से बढ़ाकर 4600 रुपए की गई है. इससे न सिर्फ उनकी बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी बल्कि HRA और DA पर भी असर पड़ेगा.
6 अगस्त को आया आदेश
हरिशंकर तिवारी ने बताया कि आदेश की कॉपी 06 अगस्त को जारी हुई है. इसमें पे बैंड-2 के असिस्टेंट एडिटर पद के कर्मचारियों की सैलरी रिवीजन की बात है. पर्सनल विभाग में ज्वाइंट कमिशनर डॉ. शची कांत के आदेश के मुताबिक यह इंक्रीमेंट 1 जनवरी 2016 से लगेगा. यानि इन कर्मचारियों को करीब साढ़े 3 साल का एरियर भी मिलेगा. आदेश की कॉपी HRD मिनीस्ट्री और KVS अथॉरिटी को जारी कर दी गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लेवल 7 की बेसिक 44900 रुपए
7वें वेतनमान के पे मैट्रिक्स के मुताबिक लेवल 7 के अफसरों की मिनीमम बेसिक सैलरी 44900 रुपए होती है. इसके साथ 12% DA और 10776 रुपए HRA अलग जोड़कर मिलता है. लेवल 6 की बेसिक पे 35400 रुपए है. DA 12 प्रतिशत और HRA 8496 रुपए है.
04:08 PM IST