7th Pay Commission : हजारों टीचर भर्ती करेगी सरकार, शुरुआती सैलरी होगी 55 हजार महीना
हरियाणा में PGT टीचरों की बड़े पैमाने पर भर्ती होगी. हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (HSSC) ने PGT HES-II (Group B) की नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है. इस पद पर 3864 टीचर भर्ती होंगे.
आप 18 सितंबर 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. (Dna)
आप 18 सितंबर 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. (Dna)
हरियाणा में PGT टीचरों की बड़े पैमाने पर भर्ती होगी. हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (HSSC) ने PGT HES-II (Group B) की नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है. इस पद पर 3864 टीचर भर्ती होंगे. नए भर्ती होने वाले टीचर को 7वें वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी मिलेगी. शुरुआती पैकेज में बेसिक सैलरी 47600 रुपए से 151100 रुपए महीना होगी. अगर आप एलिजिबल हैं तो आप 18 सितंबर 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 2 सितंबर को खुलेगा.
जरूरी बातें
पोस्ट - पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) HES-II (Group B)
खाली पदों की संख्या - 3864
योग्यता - हिन्दी, संस्कृत मुख्य विषय रहा हो, HTET पास के साथ PG की डिग्री
आयु सीमा - 18 से 42 वर्ष
वेतनमान - 47600-151100/- रुपये (लेवल-8)
जॉब लोकेशन - हरियाणा
एग्जाम फीस
जनरल कोटे के आवेदक : 500 रुपये
महिला आवेदक : 125 रुपये
रिजर्व कैटेगरी : 125 रुपये
महिला कैंडिडेट : 75 रुपये
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ऐसे भरें फीस
> फीस पेमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जा सकता है.
ऐसे करें अप्लाई
कैंडिडेट हरियाणा एसएससी की वेबसाइट http://adv132019.hryssc.in/StaticPages/Home Page.aspx पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और सामाजिक-आर्थिक और अनुभव के आधार पर किया जाएगा.
ये तारीखें रखें याद
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 02 सितंबर 2019 से
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 18 सितंबर 2019
फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख - 24 सितंबर 2019
परीक्षा की तारीख - अक्टूबर या नवंबर 2019
02:34 PM IST