Jobs News: इन सेक्टर्स में नौकरियों की भरमार, साल 2025-26 तक उपलब्ध होंगी 1.2 करोड़ जॉब्स
Jobs news in hindi: रोजगार को लेकर जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले सालों में एक करोड़ से अधिक नौकरियों के अवसर उपलब्ध होंगे.
इन क्षेत्रों में बढ़ेगी नौकरियों की संभावनाएं.
इन क्षेत्रों में बढ़ेगी नौकरियों की संभावनाएं.
Jobs news in hindi: बढ़ती बरोजगारी से परेशान युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. इंजीनियरिंग (engineering Jobs), दूरसंचार (telecom Jobs) और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र (health sectors jobs) में आने वाले दिनों में नौकरियों की भरमार आने वाली है. रोजगार को लेकर जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले सालों में एक करोड़ से अधिक नौकरियों के अवसर उपलब्ध होंगे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टीमलीज सर्विसेज के स्टाफिंग विभाग टीमलीज डिजिटल की रिपोर्ट में कहा गया है कि पुनरुद्धार के साथ प्रौद्योगिकी और डिजिटल की पहुंच बढ़ने से इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. रिपोर्ट कहती है कि रोजगार के कुल अवसरों में से 17 प्रतिशत बेहद कुशल और विशेषज्ञता वाले विशेषज्ञ कर्मचारियों या पेशवर कर्मियों के लिए उपलब्ध होंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इन क्षेत्रों में बढ़ेगी नौकरियों की संभावनाएं
‘पेशेवर नौकरियां-डिजिटल रोजगार का रुख-रिपोर्ट’ शीर्षक की रिपोर्ट में इंजीनियरिंग, दूरसंचार और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के 750 से अधिक अधिकारियों की राय ली गई है. टीमलीज डिटिजल के प्रमुख (विशेषज्ञता वाली नौकरियां) सुनील सी ने कहा कि इंजीनियरिंग, दूरसंचार और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र उद्योग 4.0 बदलाव की ओर है. केंद्रीय औद्योगिक नियंत्रण वाली प्रणाली से यह स्मार्ट उत्पाद और प्रक्रियाओं की ओर जा रहा है. आज यह इनके परिचालन के केंद्र में है.
रोजगार के अवसरों में होगी 25 से 27 प्रतिशत की वृद्धि
सुनील ने कहा कि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की वजह से मांग काफी तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इन तीन क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों में 25 से 27 प्रतिशत की वृद्धि होगी. कुशल या विशेषज्ञता वाली प्रतिभाओं की मांग आज के 45,65,000 से बढ़कर 2026 तक अनुमानत: 90,00,000 हो जाएगी.
07:35 PM IST