Metaverse में ZEE की होगी एंट्री, नाम होगा Zeeverse- दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज
Metaverse News: इन दिनों मेटावर्स (Metaverse) चर्चाएं जोरों पर है. मेटावर्स की दुनिया में अब जी मीडिया भी एंट्री लेने को तैयार है.
ज़ी ने की टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर की शुरुआत
ज़ी ने की टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर की शुरुआत
Metaverse News: देश के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क में शुमार जी मीडिया (Zee Media) समय के साथ-साथ अपने काम करने के तरीकों में बदलाव करता आया है. इस साल के शुरुआत में ही जी मीडिया ने पहली बार चार डिजिटल टीवी चैनल लॉन्च किया था. अब एक बार फिर जी मीडिया (Zee Media) दर्शकों के बीच एक खास तरह की चीज लाने की तैयारी कर रहा है. दरअसल, इन दिनों मेटावर्स (Metaverse) चर्चाएं जोरों पर है. मेटावर्स की दुनिया में अब जी मीडिया भी एंट्री लेने को तैयार है.
एकता सूरी ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि जी मीडिया (Zee Media) मेटावर्स में आने की प्लानिंग कर रहा है. लगभग छह महीने में जी का यह प्रोजेक्ट पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. मेटावर्स शामिल होने के बाद जी के इस नए प्रोजेक्ट का नाम Zeeverse रखा जाएगा. Zeeverse के आ जाने से युवाओं के लिए कहानियों का स्टाइल बदल जाएगा. Zeeverse से मीडिया और एंटरटेनमेंट के कंजम्प्शन का तरीका बदल जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
एक वर्चुअल दुनिया है मेटावर्स
Zeeverse में कई तरह की NFT होगी. Zeeverse की NFT से दर्शकों को कई तरह के फ़ायदे मिलने की उम्मीद है. Zeeverse के जरिए लोग अपने फेवरेट एक्टर के अलावा कई बड़े बड़े सितारों से मुलाक़ात कर सकेंगे. बता दें कि मेटावर्स एक आभासी (वर्चुअल) दुनिया है जो कि पूरी तरह से हाई-स्पीड इंटरनेट पर निर्भर करता है. इसके जरिए आप घर बैठे कई चीजों का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.
ज़ी ने की टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर की शुरुआत
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शुक्रवार यानी कि आज बेंगलुरु में टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर की शुरुआत की. जिसकी लॉन्चिंग कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसावराज बोमाई ने किया. इस दौरान डिजिटल व्यवसाय अध्यक्ष अमित गोयनका और प्रौद्योगिकी-डेटा अध्यक्ष नितिन मित्तल भी वहां मौजूद थे. कर्नाटक के राज्यपाल, थावर चंद गहलोत ने भी टेक-सेंटर का दौरा किया और तकनीकी विशेषज्ञों के साथ बातचीत की, साथ ही कंपनी की इस पहल की सराहना भी की. इस सेंटर के खुलने से युवाओं के पास नौकरी पाने का भी बेहतरीन मौका होगा.
08:10 PM IST