1 अगस्त से बदल जाएंगी ये चीजें, आप पर भी पड़ेगा इसका असर, जानें क्या होंगे बदलाव
August 1: इस तारीख से जहां कई मामलों में राहत मिलेगी तो वहीं आपके निवेश पर रिटर्न में कमी देखने को मिलेगी. IMPS के जरिये पैसा ट्रांसफर करना हो जाएगा और भी आसान.
एसबीआई में अगर आपने एफडी कराई है या कराना चाहते हैं तो आपके रिटर्न में कटौती होगी. (जी बिजनेस)
एसबीआई में अगर आपने एफडी कराई है या कराना चाहते हैं तो आपके रिटर्न में कटौती होगी. (जी बिजनेस)
हाल में ब्याज दर और टैक्स रेट को लेकर कई घोषणाएं हुई हैं. 1 अगस्त से इन ब्याज दरों और टैक्स रेट में बदलाव लागू हो जाएंगे. इसका असर आप पर भी हो सकता है. जीएसटी काउंसिल की पिछली मीटिंग में यह तय हुआ था कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैक्स रेट को रिवाइज किया जाए. इसी तरह, देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी इंस्टैंट मनी ट्रांसफर सर्विस में कुछ बदलाव की बात कही थी. इसके आलावा कुछ टर्म डिपॉजिट पर भी ब्याज दरों में संशोधन करने का फैसला किया है. ये सभी बदलाव 1 अगस्त 2019 से लागू हो जाएंगे.
इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जीएसटी में कमी
जीएसटी काउंसिल ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है. यह दर 1 अगस्त से लागू हो जाएगी. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के चारजर्स और चार्जिंग स्टेशन पर टैक्स रेट को भी 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. यह बदलाव भी 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे. साथ ही लोकल अथॉरिटी द्वारा इलेक्ट्रिक बस लेने पर जीएसटी में छूट को भी 1 अगस्त से लागू कर दिया जाएगा.
आईएमपीएस चार्ज में मिलेगी राहत
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने यह फैसला किया है कि इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और YONO ऐप के यूजर्स के लिए मनी ट्रांसफर विकल्प IMPS चार्ज पर राहत देगी. यह राहत 1 अगस्त से लागू हो जाएगी. इसमें अब कोई शुल्क नहीं देना होगा. आईएमपीएस से दो लाख रुपये तक की राशि तुरंत ट्रांसफर की जा सकती है. फिलहाल 1000 रुपये तक आईएमपीएस ही मुफ्त है. इसके बाद की राशि पर दो रुपये से लेकर 10 रुपये तक चार्ज लगते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(पीटीआई)
एफडी पर ब्याज दर बदल जाएगा
भारतीय स्टेट बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के रूप में जमा राशि पर ब्याज कम करने का फैसला किया है. यह नया फैसला भी 1 अगस्त से लागू होने जा रहा है. यानी एसबीआई में अगर आपने एफडी कराई है या कराना चाहते हैं तो आपके रिटर्न में कटौती होगी. नए फैसले के बाद सामान्य नागरिक को 1 अगस्त से सात से 45 दिनों के लिए एफडी के रूप में जमा राशि पर 5 प्रतिशत और सीनियर सिटिजन को 5.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. पहले यह इतनी ही अवधि के लिए सामान्य नागरिकों के लिए 5.75 प्रतिशत और सीनियर सिटिजन के लिए 6.25 प्रतिशत था.
03:22 PM IST