होली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, राज्य इतने दिन तक बिल्कुल नहीं कटेगी बिजली-कट गई तो इस नंबर पर करें शिकायत
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लि. (UPPCL) की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक होली के अवसर पर 7 मार्च की शाम 6 बजे से 9 मार्च सुबह 7 बजे तक पूरे राज्य में कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति से जुड़े गाइडलाइन जारी किए गए हैं.
रंगों के त्योहार होली पर उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राज्य सरकार बड़ा गिफ्ट दिया है. योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को इस बार होली के अवसर पर बिजली कटौती पर राहत दी है. यानी कि राज्य में तय समय तक बिजली नहीं कटेगी. साथ ही यह भी निर्देश जारी किए गए है कि अगर बिजली आपूर्ति से जुड़ी किसी भी तरह की कोई शिकायत हो तो उसके लिए एक टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है, जिस पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
7-9 मार्च तक नहीं कटेगी बिजली
प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में 7 से 9 मार्च तक कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति का एलान किया है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लि. (UPPCL) की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक होली के अवसर पर 7 मार्च की शाम 6 बजे से 9 मार्च सुबह 7 बजे तक पूरे राज्य में कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति से जुड़े गाइडलाइन जारी किए गए हैं.
डिस्कॉम कंपनियों के लिए गाइडलाइन
UPPCL के प्रेसिडेंट एम देवराज ने कहा कि पूरे राज्य में इस अवधि में सबको बिना कटौती के बिजली मिले इसके लिए सभी डिस्काम के अधिकारियों को स्पष्ट गाइडलाइन दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी मैनेजिंग डायरेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि वे अपने डिस्कॉम में कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति के लिए जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित कर लें.
जारी किया टोल फ्री नंबर
TRENDING NOW
साथ ही यह भी गाइडलाइन जारी किया गया है कि 1912 टोल फ्री नम्बर पर आपूर्ति सम्बन्धी प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. देवराज ने कहा है कि होली के खास मौके पर सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति के प्रकरण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए.
बिजली आपूर्ति में ना आए रुकावट
UPPCL के प्रेसिडेंट ने बताया कि तय शिड्यूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति हो इसके लिए मैनेजिंग डायरेक्टर्स अपने स्तर से अभी से प्रभावी मॉनीटरिंग करें. साथ ही डिस्ट्रिब्युशन में लगे सभी अधिकारी लगातार सजगता बरतें. उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति में यदि कहीं कोई स्थानीय स्तर पर समस्या आती है तो उसको तत्काल कम से कम समय में ठीक कर लिया जाए. इसके लिएआवश्यक गैंग और जरूरी सामान की तैयारी रखनी चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:33 PM IST