YEAR ENDER 2018 : बिजनेस क्लास के ये चर्चित चेहरे बन गए 'ठग', डुबोई कंपनी
इंडियन इंडस्ट्री में नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, नितिन और चेतन संदेसरा जैसे कुछ बिजनेसमैन ऐसे रहे हैं जिनकी कारगुजारियों ने 2018 में पूरे भारतीय उद्योग जगत के सामने प्रश्न चिह्न खड़ा किया.
नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, नितिन और चेतन संदेसरा जैसे कुछ बिजनेसमैन ऐसे रहे हैं, जिन्हें आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है. (फाइल फोटो)
नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, नितिन और चेतन संदेसरा जैसे कुछ बिजनेसमैन ऐसे रहे हैं, जिन्हें आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है. (फाइल फोटो)
इंडियन इंडस्ट्री में नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, नितिन और चेतन संदेसरा जैसे कुछ बिजनेसमैन ऐसे रहे हैं जिनकी कारगुजारियों ने 2018 में पूरे भारतीय उद्योग जगत के सामने प्रश्न चिह्न खड़ा किया. यही नहीं, इसका असर राजनीति के क्षेत्र में भी दिखा. बैंकों के साथ अरबों रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्डरिंग के मामलों में नामजद नफासत पसंद शराब कारोबारी विजय माल्या, आभूषण कारोबारी चोकसी और नीरव मोदी को देश के राजनीतिक महाभारत में भी पक्ष-विपक्ष के बीच अनवरत चलने वाले वाकयुद्ध का हथियार बनाया गया.
माल्या के दावे से राजनीति गरमाई
माल्या ने दावा किया कि वह 2016 में भारत छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले थे. उनके इस बयान से राजनीतिक बवंडर खड़ा हो गया. जेटली ने बाद में उनके दावे को खारिज कर दिया.
गुजरात की दवा कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक समूह के प्रवर्तक नितिन और चेतन संदेसरा का नाम भी सामने आया. ये दोनों 5000 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी और धन-शोधन अक्षमता मामले में आरोपी हैं. फिलहाल दोनों देश से फरार है. लंदन की अदालत ने माल्या के प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है. हालांकि माल्या अभी इस आदेश के खिलाफ अपील कर सकते हैं. आने वाले साल में देखना होगा कि कितने कॉरपोरेट दिग्गज भगोड़ा घोषित होते हैं और क्या कानून का सामना करने के लिये वास्तव में उन्हें भारत लाया जा पायेगा.
TRENDING NOW
सिंह बंधु भी रहे चर्चा में
उद्योग जगत में 2018 में फोर्टिस और रेनबैक्सी के पूर्व प्रवर्तक सिंह बंधु सुर्खियों में रहे. दोनों भाइयों के बीच मतभेद अब मारपीट तक पहुंच गया. दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट और कारोबार को डूबाने का आरोप लगाया है. वहीं, साइरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाने को लेकर टाटा और मिस्त्री के बीच चल रही जंग भी जारी है. यह लड़ाई अब राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLAT) की मुंबई पीठ से बाहर निकलकर राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLT) की चौखट पर पहुंच गया है.
वालमार्ट-फ्लिपकार्ट डील सबसे बड़ा सौदा
इन सभी ड्रामों के बीच भारतीय उद्योग जगत में कुछ बड़े सौदे भी हुये. इसमें वॉलमार्ट द्वारा फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण, हिंदुस्तान यूनिलीवर का ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन (जीएसके) के साथ विलय आदि शामिल है.
05:38 PM IST