International Youth Day 2022: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस ? कब और क्यों हुई इस दिन की शुरुआत, जानें इसका महत्व
International Youth Day 2022: आज यानी 11 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है. पहली बार अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन साल 2000 में किया गया था.
International Youth Day 2022: आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस है. हर साल अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने के लिए सबसे पहले एक थीम जारी की जाती है. इसी थीम के आधार पर संयुक्त राष्ट्र एक कार्यक्रम करता है जिसमें युवाओं को भाग लेने का मौका दिया जाता है. इसका मकसद दुनियाभर के युवाओं को सामाजिक, आर्थिक और सियासी मुद्दों पर उन्हें बराबर का हिस्सेदार बनाना होता है. युवा शक्ति से ही देश की उन्नति होती है. इस दिन को मनाने का मकसद सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है. युवाओं को अपना महत्व बताना, देश के विकास में उन्हें अपना रोल समझाना बहुत जरूरी है. विश्व युवा दिवस की स्थापना 1986 में हुई थी. पहली बार अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन साल 2000 में किया गया था.
हर साल होती है युवा दिवस की नई थीम
यूनाइटेड नेशंस हर साल विश्व युवा दिवस को लेकर एक थीम डिसाइड करता है. थीम के मुताबिक, दुनियाभर में प्रोग्राम चलाए जाते हैं. इसके साथ ही युवाओं को कई बड़े मुद्दों पर आवाज उठाने का मौका दिया जाता है. उनकी समस्या समझी जाती है और उसको हल करने का उपाय भी किया जाता है.
क्या है इस साल की थीम
इस साल की थीम 'इंटर्जेनरेशनल सॉलिडेरिटी: क्रिएटिंग ए वर्ल्ड फॉर ऑल एज' है, जो उम्रवाद का मुकाबला करने और पीढ़ियों के बीच संपर्क बनाने के लिए है. इसका उद्देश्य इस संदेश को बढ़ाना है कि एजेंडा 2030 और इसके 17 एसडीजी को प्राप्त करने के लिए सभी पीढ़ियों से कार्रवाई की आवश्यकता है, और किसी को भी पीछे नहीं छोड़ना है.
जानें क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस
TRENDING NOW
युवाओं का यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस सबसे पहली बार 12 अगस्त 2000 में मनाया गया था.इस दिन को मनाने का फैसला संयुक्त राष्ट्र सभा ने 17 दिसंबर 1999 को लिया. उस दिन तय किया गया कि 12 अगस्त को हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय दिवस के तौर पर मनाया जाएगा.हालांकि, इस दिन को मनाने का सुझाव 1998 में विश्व सम्मेलन में दिया गया. युवाओं के लिए जिम्मेदार मंत्रियों ने विश्व सम्मेलन में युवाओं के लिए एक दिन समर्पित करने का सुझाव दिया था, इसके बाद अगले साल 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस सुझाव को अपनाते हुए 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की घोषणा की.
जानें अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का इतिहास
साल 2000 में इस दिवस की शुरुआत हुई थी. हालांकि, 17 दिसंबर 1999 में यूनाइटेड नेशंस ने इसे मनाने का फैसला लिया था. उस दिन तय किया गया और सुझाव 1998 के विश्व सम्मेलन में रखा गया था. सुझाव यह था कि साल का एक दिन युवाओं को समर्पित होना चाहिए. इसके बाद अगले साल (1999 में) 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का ऐलान किया गया.
01:24 PM IST