GST Council meeting को लेकर अजय देवगन ने क्यों दिया PM मोदी को धन्यवाद?
जीएसटी काउंसिल (GST Council) की शनिवार को हुए बैठक में लिए गए फैसलों पर फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि आखिरकर फिल्म उद्योग की आवाज सुनी गई और तुरंत एक्शन लिया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों से भेंट की थी (फोटो ट्विटर).
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों से भेंट की थी (फोटो ट्विटर).
जीएसटी काउंसिल (GST Council) की शनिवार को हुए बैठक में लिए गए फैसलों पर फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि आखिरकर फिल्म उद्योग की आवाज सुनी गई और तुरंत एक्शन लिया गया. दरअसल आज जीएसटी काउंसिल की बैठक में फिल्मों के टिकट पर लगने वाले GST की दरों को घटाने का फैसला किया गया. बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि 100 रुपये से अधिक की मूवी टिकट पर अब 18 प्रतिशत GST लगेगा. अभी तक ये दर 28% थी. इस तरह 100 रुपये से अधिक की टिकट पर टैक्स की दरों में 10% कमी का फैसला किया गया है.
The voice of the film industry was finally heard and immediate action taken, thanks to @narendramodi ji.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 22, 2018
For movie tickets priced below Rs. 100 the tax has been reduced from 18% to 12% now and for tickets priced above Rs. 100 the tax has been reduced from 28% to 18% now.
सरकार के इस फैसले पर अजय देवगन ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, 'आखिरकार फिल्म उद्योग की बात सुनी गई और तत्काल कदम उठाया गया. धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी. 100 रुपये से कम की मूवी टिकट पर अब टैक्स 18% से घटाकर 12% कर दिया गया है और 100 रुपये से अधिक के टिकट पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिल्म उद्योग के लोगों ने हाल में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और उद्योग से जुड़ी बातों को उनके सामने रखा था. इसमें फिल्म टिकट पर जीएसटी का मसला भी था. इस मुलाकात की एक तस्वीर अक्षय कुमार ने 19 दिसंबर को ट्वीट की थी. पीएम मोदी से मिलने के कुछ दिन बाद ही फिल्म उद्योग को मिली राहत पर सभी ने खुशी जताई है.
09:15 PM IST