कारखाने की छत पर गोल-गोल घूमने वाली स्टील के टोकरे जैसी चीज होती क्या है, इसका काम क्या है, कभी सोचा है आपने?
Turbo Ventilator: आपने किसी न किसी कारखाने या फैक्टरी की छत पर गोल-गोल घूमने वाले स्टील के टोकरे जैसी चीज जरूर देखी होगी. आखिर ये क्या चीज होती है और इसका काम क्या है, यानी इसे कारखानों की छतों पर लगाया क्यों जाता है?
कारखाने की छत पर गोल-गोल घूमने वाली स्टील के टोकरे जैसी चीज होती क्या है, इसका काम क्या है, कभी सोचा है आपने (Wind Ventilators)
कारखाने की छत पर गोल-गोल घूमने वाली स्टील के टोकरे जैसी चीज होती क्या है, इसका काम क्या है, कभी सोचा है आपने (Wind Ventilators)
आप शहर में रहते हों या किसी गांव में, आपने किसी न किसी कारखाने या फैक्टरी की छत पर गोल-गोल घूमने वाले स्टील के टोकरे जैसी चीज जरूर देखी होगी. कई बार आपके मन में ये सवाल भी आया होगा कि आखिर ये क्या चीज होती है और इसका काम क्या है, यानी इसे कारखानों की छतों पर लगाया क्यों जाता है? अगर आपने भी किसी कारखाने या फैक्टरी की छत गोल-गोल घूमने वाले स्टील के टोकरे जैसी ये चीज देखी है और आपके मन में भी इसके बारे में जानने की इच्छा उठती है आज हम यहां आपके सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं. दरअसल, कारखानों की छतों पर गोल-गोल घूमने वाले ये स्टील के टोकरे जैसी चीज को टर्बो वेंटिलेटर (Turbo Ventilator) कहा जाता है. इसे और भी कई नामों से जाना जाता है. आइए इसके बारे में कुछ जरूरी बातें जानते हैं.
और भी कई नामों से जाना जाता है टर्बो वेंटिलेटर
टर्बो वेंटिलेटर को रूफ टॉप एयर वेंटिलेटर (Roof Top Air Ventilator), टर्बाइन वेंटिलेटर (Turbine Ventilator), रूप एक्सट्रैक्टर (Roof Extractor) और रूफ टॉप वेंटिलेटर (Roof Top Ventilator) के नाम से भी जाना जाता है. इन रूफ टॉप वेंटिलेटर्स को आप कारखानों और फैक्टरियों के अलावा वेयरहाउस, स्टोर्स, रेलवे स्टेशन और अन्य परिसरों की छतों पर भी देख सकते हैं. बताते चलें कि पहले इन रूफ टॉप को सिर्फ कारखानों की छतों पर ही देखा जाता था लेकिन इनके काम और परफॉर्मेंस को देखते हुए इनका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर और भी कई जगहों पर किया जा रहा है.
टर्बो वेंटिलेटर या रूफ टॉप वेंटिलेटर का काम क्या है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टर्बो वेंटिलेटर या रूफ टॉप वेंटिलेटर धीमी गति से चलने वाले पंखे होते हैं जो कारखानों या फैक्टरियों के अंदर की गर्म हवा को बाहर निकालने का काम करते हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गर्म हवा ऊपर की उठती है. ऐसे में इस गर्म हवा को नीचे की ओर से बाहर निकालना काफी मुश्किल होता है. यही वजह है कि अब कारखानों या अन्य परिसरों की छतों पर रूप टॉप वेंटिलेटर लगाए जाते हैं ताकि ये किसी भी परिसर के अंदर मौजूद गर्म हवा को आसानी से छतों के रास्ते बाहर निकाल दें. टर्बाइन वेंटिलेटर बेशक धीमी गति से चलते हैं लेकिन ये गर्म हवा को बाहर निकालने में सबसे शानदार तरीके से काम करते हैं. जब किसी भी परिसर से गर्म हवा बाहर निकल जाती है तो खिड़कियों और दरवाजों से आने वाली ताजा हवाएं देर तक परिसर में रहती हैं.
गर्म हवा निकालने के साथ और भी कई काम करता है रूफ टॉप वेंटिलेटर
बताते चलें कि ये टर्बाइन वेंटिलेटर गर्म हवा को बाहर निकालने के साथ-साथ किसी कारखाने या परिसर में मौजूद बदबू को भी बाहर निकालने में काफी शानदार भूमिका निभाता है. इसके अलावा ये बारिश के मौसम में परिसर में मौजूद नमी को भी बाहर निकालने का काम करता है.
11:03 AM IST