Weather Updates: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी, दिल्ली पहुंचने वाली कई फ्लाइट्स और ट्रेन देरी से चल रहीं
Weather Updates: नए साल 2023 के चौथे दिन बुधवार को मौसम सर्द बना हुआ है. पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली शीत लहर जारी है.
Weather Updates: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड (Weather in North India) जारी है. साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा (fog) भी छाया है, जिसके चलते कई एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी के चलते फ्लाइट्स के आने-जाने में देरी हो रही है. साथ ही कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. घने कोहरे के चलते दिल्ली से सुबह की 20 उड़ान प्रभावित हुई हैं, जिसमें 3 इंटरनेशनल फ़्लाइट देरी से उड़ीं. 6 इंटरनेशनल फ्लाइट की अराइवल में देरी हुई और 11 घरेलू फ्लाइट्स में देरी हुई. एयरलाइन कंपनियां अपने पैसेंजर्स को कई प्लेटफॉर्म पर खराब मौसम (Weather in North India) के चलते अलर्ट कर रही हैं.
मौसम विभाग ने किया है अलर्ट
नए साल 2023 के चौथे दिन बुधवार को मौसम सर्द बना हुआ है. पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली शीत लहर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान (IMD weather forecast) में अलर्ट करते हुए बताया है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. साथ ही उत्तर पश्चिम भारत में घने से बहुत घना कोहरा और ठंड का प्रकोप अभी कुछ दिन बना रहेगा.
दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें देरी से चल रहीं
उत्तर रेलवे ने दिल्ली (Delhi) पहुंचने वाली 19 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. ये ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी (delayed trains list)से चल रही हैं. इनमें 4 घंटे 30 मिनट तक की देरी से भी चलने वाली ट्रेन शामिल हैं. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम होने से ट्रेनों की रफ्तार सुस्त पड़ रही है.
इन इलाकों में बर्फबारी की संभावना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना है. वहीं पहाड़ी इलाकों में कई जगहों पर तापमान पहले ही शून्य से नीचे यानी माइनस से नीचे चला गया है. यहां पानी जम गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ों से चल रही सर्द हवाओं से उत्तर भारत (Weather in North India) के मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:52 AM IST