Weather Update : आज इन इलाकों में होगी बारिश, Air पॉल्यूशन में आई बड़ी गिरावट
दिल्ली-NCR में एयर पॉल्यूशन कम हो गया है. आज दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) संतोषजनक कैटेगरी के काफी करीब यानि 109 तक आ गया है जोकि Moderate कैटेगरी में है.
बारिश से प्रदूषण के स्तर में कमी आई है. (Dna)
बारिश से प्रदूषण के स्तर में कमी आई है. (Dna)
रिपोर्ट : अश्वनी गुप्ता
दिल्ली-NCR में एयर पॉल्यूशन कम हो गया है. आज दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) संतोषजनक कैटेगरी के काफी करीब यानि 109 तक आ गया है जोकि Moderate कैटेगरी में है. ये दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में कल हुई हल्की बारिश और हवा की तेज़ गति का असर कहा जा सकता है कि प्रदूषण के स्तर में कमी आई है.
आज भी दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है और दिन के वक्त 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. हांलाकि मौसम विभाग के मुताबिक कल प्रदूषण के स्तर में फिर से थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा सकती है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.8 रिकॉर्ड किया गया है।
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह रहा AQI
दिल्ली - AQI 109 (Moderate)
नोएडा - AQI 123 (Moderate)
गुरुग्राम - AQI 109 (Moderate)
दिल्ली (लोधी रोड) - AQI 105 (Moderate)
दिल्ली यूनिवर्सिटी - AQI 158 (Moderate)
दिल्ली एयरपोर्ट - AQI 110 (Moderate)
दिल्ली (मथुरा रोड) - AQI 113 (Moderate)
दिल्ली (आयानगर) - AQI 108 (Moderate)
दिल्ली (चांदनी चौक) - AQI 207 (Poor)
जी बिजनेस Live TV देखें यहांं:
क्या है कारण
मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और कश्मीर के पास आ गया है. इस कारण पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जिससे मैदानी क्षेत्रों में ठंड और अधिक बढ़ेगी. पूर्वोत्तर राज्यों में चक्रवर्ती तूफानी हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे रात के तापमान में गिरावट आ रही है.
01:23 PM IST