मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, देश के कई इलाकों में अच्छी बारिश, U.P व बिहार में आएगी कमी
दक्षिण पश्चिमी मानसून एक बार फिर तेजी पकड़ चुके है. पिछले 04 दिनों में मानसून के चलते दस राज्यों में बारिश शुरू हो चुकी है. मानसून की रफ्तार फिलहाल अच्छी है और जल्द ही देश के अन्य राज्यों तक इसके पहुंचने की संभावना है.
माॅनसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानिए किन इलाको में होगी बारिश (फाइल फोटो)
माॅनसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानिए किन इलाको में होगी बारिश (फाइल फोटो)
दक्षिण पश्चिमी माॅनसून एक बार फिर तेजी पकड़ चुके है. पिछले 04 दिनों में मानसून के चलते दस राज्यों में बारिश शुरू हो चुकी है. माॅनसून की रफ्तार फिलहाल अच्छी है और जल्द ही देश के अन्य राज्यों तक इसके पहुंचने की संभावना है.
मानसून ने पकड़ी रफ्तार
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिन में माॅनसून पूरे महाराष्ट्र में छा जाएगा और महाराष्ट्र में अच्छी बारिश होगी. इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी अच्छी बारिश की संभावना है. रविवार को माॅनसून के चलते मराठवाड़ा और विदर्भ में अच्छी बारिश दर्ज की गई.
विशेषज्ञों के अनुसार यूपी में घटेगी बारिश
मौसम के विभिन्न पहलुओं पर काम करने वाली संस्था स्काईमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत के अनुसार पिछले चार दिनों में माॅनसून में काफी अच्छी प्रगति देखी गई है. अगले 48 घंटो में मध्य प्रदेश व महाराष्ट्रा में अच्छी बारिश होगी. वहीं उत्तर प्रदेश व बिहार में 48 घंटे में बारिश में कुछ कमी दर्ज की जाएगी.
TRENDING NOW
इन इलाकों में देरी से पहुंचेगा मानसून
दिल्ली हरियाणा, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित नार्थ वेस्ट इंडिया के कई इलाकों में माॅनसून अपने सामान्य समय से देरी से पहुंचेगा. दिल्ली में माॅनसून के पहुंचने का सामान्य समय 29 जून है. लेकिन यहां दो जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून के पहुंचने की संभावना है. जुलाई के पहले सप्ताह में इन इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है जबकि दूसरे सप्ताह से अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी.
इस सप्ताह ऐसा रहेगा मानसून
इस सप्ताह कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, महाराष्ट्रा, मराठवाड़ा, गुजरात आदि इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. बिहार, झारखंड व यूपी में बारिश में कुछ कमी देखी जा सकती है.
12:39 PM IST