Weather Update today : दिल्ली में सर्द हवाओं के थपेड़े, IMD ने यहां बारिश की चेतावनी जारी की
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Weather Update today) में गुरुवार को भी अत्यधिक ठंड (Cold) की स्थिति बनी रही. सुबह चारों ओर घने कोहरे के साथ पारा (Temperature) 5.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का, जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम था.
बारिश और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. (Dna)
बारिश और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. (Dna)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Weather Update today) में गुरुवार को भी अत्यधिक ठंड (Cold) की स्थिति बनी रही. सुबह चारों ओर घने कोहरे के साथ पारा (Temperature) 5.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का, जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम था. मौसम विभाग के मुताबिक 1997 के बाद से यह दिसंबर सबसे ठंडा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा, "साल 1997 के बाद से अब तक दिसंबर महीने में सबसे लंबी ठंड और सबसे सर्द दिन रिकॉर्ड किए गए हैं."
मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह घने बादल छाए होने के कारण सूर्य ग्रहण देखने में लोगों को परेशानी हो रही है. यहां सुबह 8.04 बजे से शुरू हो चुके सूर्य ग्रहण की अवधि करीब 3 घंटे की है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दो दिन राज्य के बड़े हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. हालांकि पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र के कई जिलों में सुबह से ही बिन मौसम बारिश हुई.
मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार को दिन ढलने के साथ मौसम और ज्यादा ठंडा हो जाएगा. गुरुवार को अधिकतम तापमान के 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. बुधवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से सात डिग्री कम था जबकि न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि औसत से तीन डिग्री कम था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पड़ोसी नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग ने कहा कि 28 दिसंबर तक यहां ऐसी ही स्थिति रहेगी और इसके साथ ही सुबह और रात के समय घना कोहरा भी छाया रहेगा.
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सुबह 8.30 दृश्यता 700 मीटर रही. उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने के कारण लगभग 25 ट्रेनें देर से चलीं. राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता और मौसम अनुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, गुरुवार सुबह दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 258 दर्ज किया गया.
श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. तापमान -5 डिग्री के नीचे चला गया है. द्रास देश की सबसे ठंडी जगह तापमान -30.2 डिग्री दर्ज किया गया. उतरी कश्मीर सहित कश्मीर घाटी शीत लहर के चपेट में है. कश्मीर और लद्दाख़ क्षेत्र में कोई एसी जगह नहीं रही जहां तापमान शून्य से ऊपर दर्ज हुआ है.
03:30 PM IST