Weather Updates: इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा लू का अनुमान, जानें अप्रैल से जून तक देशभर में कैसा रहेगा मौसम?
Weather Update: मौसम विभाग ने अप्रैल-जून के दौरान भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने का अनुमान जताया है.
Weather Updates: इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा लू का अनुमान, जानें अप्रैल से जून तक देशभर में कैसा रहेगा मौसम?
Weather Updates: इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा लू का अनुमान, जानें अप्रैल से जून तक देशभर में कैसा रहेगा मौसम?
Weather Update: मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने अप्रैल से जून के दौरान भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने का अनुमान जताया है. देश के विभिन्न हिस्सों में अप्रैल-जून अवधि के दौरान सामान्य तौर पर चार से आठ दिन के लू दिवस की तुलना में 10 से 20 दिन तक लू चलने का अनुमान है. गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश में लू का सबसे अधिक असर होने का अनुमान जताया है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, पूर्वोत्तर राज्यों और उत्तरी ओडिशा के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान के सामान्य या सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.
अप्रैल-जून में देशभर में कैसा रहेगा मौसम?
2024 की गर्मियों में देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, सिर्फ पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत के कुछ हिस्सों और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में ही अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक होने की संभावना है केवल उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ इक्का-दुक्का क्षेत्रों को छोड़कर, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.
जानें बंगाल में कैसा रहेगा मौसम?
झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में अप्रैल के शुरुआती दिन गर्म रहने की संभावना है. झारखंड के कुछ क्षेत्रों में चार अप्रैल से गर्मी के मौसम की पहली लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होगा. वहीं, पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में पांच अप्रैल तक लू चलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है.
चार अप्रैल से लू चलने का अनुमान
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दक्षिणी और पूर्वोत्तर झारखंड के जिलों में चार अप्रैल से लू चलने का अनुमान है, जिससे मौजूदा तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के मुताबिक, राज्य के इन जिलों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पाकुड़ और गोड्डा शामिल हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित जमशेदपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.9 डिग्री अधिक है, जबकि पाकुड़ में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने दी लू से बचने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को लू चलने के दौरान दोपहर से तीन बजे के बीच बाहर जाने से बचने और पर्याप्त रूप से पानी पीने की सलाह दी है. पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में पांच अप्रैल तक लू चलने की संभावना है. तीन से पांच अप्रैल तक पुरुलिया, बांकुड़, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मिदनापुर और झारग्राम जिलों में लू चलने का अनुमान जताया गया है. मौसम कार्यालय ने एक बुलेटिन में कहा, इस क्षेत्र में चल रही शुष्क पश्चिमी हवाओं के कारण दक्षिण बंगाल के जिलों में ऐसी स्थिति होने की संभावना है. इसमें कहा गया कि दक्षिण बंगाल में अगले तीन दिनों के दौरान दिन के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री का उछाल हो सकता है. बुलेटिन में बताया गया कि पश्चिमी जिलों में तीन से पांच अप्रैल तक अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहेगा.
लू से बचने के उपाय
- लू से बचने के लिए घर से निकलने के पहले खूब सारा पानी, जूस या आम पन्ना पी कर निकलें.
- अगर ज्यादा जरूरी न हो तो बाहर न जाएं.
- अगर किसी जरूरी काम से बाहर जाना पड़ जाए तो अपने चेहरे, सिर और हाथ, पैर ढक कर बाहर निकलें.
- इसके अलावा आप घर से बाहर जाने पर छाता लेकर भी जा सकते हैं.
- गर्मी के दिनों में ज्यादा से लिक्विड प्रोडक्ट का सेवन करें.
- गर्मी में हमेशा ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनें.
- शरीर को हमेशा हाइड्रेटेड रखें.
01:35 PM IST