Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में हल्की बारिश के आसार, राजस्थान-असम में बाढ़ जैसे हालात- IMD Alert
Weather Update: मौसम विभाग ने आज देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश में आज भी भारी बारिश के आसार हैं. जानिए आपके मौसम का हाल
Weather Update: पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश और फुहारों का दौर चल रहा है. वहीं ऐसे कई राज्य हैं जहां पर बाढ़ जैसे हालात हैं. राजस्थान, असम, ओडिशा, गुजरात और महाराष्ट्र समेत कई राज्य ऐसे हैं जहां भारी बारिश के कारण जल भराव के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. ऐसे में कई लोगों को इससे काफी ज्यादा परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने आज देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश में आज भी भारी बारिश के आसार हैं. क्षेत्रीय मौसम विभाग ने राज्य के 6 संभाग के साथ 10 जिलो में भारी बारिश की संभावना जताई है.
इन राज्यों में जारी होगा येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने हडोल,सागर,नर्मदापुरम,भोपाल,चंबल और ग्वालियर संभाग के जिलो में साथ जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, देवास,शाजापुर,आगर, नीमच,मंदसौर जिलो में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कई अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के चलते नर्मदापुरम में तवा बांध के 13 गेट 10 फीट खोले गए. तवा डैम के 13 गेटो से 1,97,678 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं, नारायणपुर में भारी बारिश कारण नदियों का पानी खतरे के निशान के करीब है. उधर, छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे भारी बारिश होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राज्य मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, नारायणपुर व बीजापुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कबीरधाम, बेमेतरा, बलोदाबाज़ार, जांजगीर, रायगढ़, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा व सुकमा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश से किसान हैं खुश
यूपी और बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश से लोगों को राहत मिली है. विशेष तौर पर बारिश से किसान खुश हैं. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश हो सकती है. वहीं, राजस्थान में भी लगातार बारिश हो रही है. राज्य में आज भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई इलाकों में आज हल्की बारिश का पुर्वानुमान लगाया है. विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में रविवार से बारिश का दौर कम हो जाएगा. अगले तीन से चार दिन तक गर्मी में इजाफा होगा. गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. 28 जुलाई के बाद तेज बारिश से गर्मी से राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के तेलंगाना में अगले 2-3 दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. गोदावरी नदी के किनारे वाले जिलों को अलर्ट किया गया है. राज्य के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. मुख्यमंत्री ने बारिश और बाढ़ को देखते हुए मंत्रियों और अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की. केसीआर ने उन्हें बाढ़ प्रभावित और निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों के साथ जुड़े करने को कहा है.
10:59 AM IST