Weather today: आज बदलेगा मौसम का मिजाज, दिल्ली में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश के आसार
Weather today: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले तीन दिन से बढ़ रहे तापमान से आज जनता को राहत मिलने की उम्मीद है.
India Meteorological Department रविवार को दिनभर बादल छाए रह सकते हैं.
India Meteorological Department रविवार को दिनभर बादल छाए रह सकते हैं.
Weather today: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले तीन दिन से बढ़ रहे तापमान से आज जनता को राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में कल जहां अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने की संभावना है. इस बीच राहत की बात ये है कि आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है.
IMD का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार रविवार को दिनभर बादल छाए रह सकते हैं. इसके साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. बता दें आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम में आने वाले इस बदलाव से दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को बढ़ रही गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी.
तापमान में नहीं मिलेगी खास राहत
आपको बता दें आज होने वाली बारिश से तापमान में कुछ खास गिरावट के आसान नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन भी हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी. इसके साथ ही तेज आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि के भी आसार हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जानें दूसरे राज्यों का हाल
देश के अन्य राज्यों की बात करें तो हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में तेज आंधी तूफान के साथ बौछार देखने को मिल सकती है. उत्तराखंड और तेलंगाना में भी आंधी के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी आंधी तूफान देखने को मिल सकता है.
15 मई तक छाए रह सकते हैं बादल
नई दिल्ली के प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव (Dr. Kuldeep Srivastava, head of regional weather forecast, New Delhi) के मुताबिक, आने वाली 15 मई तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा 13 मई तक हल्की बारिश की भी संभावना है.
12:28 PM IST