Weather today; इस तारीख तक होती रहेगी बारिश, जानिए पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी (NCR) में गुरुवार रात हुई हल्की बारिश के बाद शनिवार से क्षेत्र के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 24 फरवरी यानि शुक्रवार से सोमवार तक मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.
उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं फिर से पहाड़ों से चलेंगी. (Dna)
उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं फिर से पहाड़ों से चलेंगी. (Dna)
राष्ट्रीय राजधानी (NCR) में गुरुवार रात हुई हल्की बारिश के बाद शनिवार से क्षेत्र के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 24 फरवरी यानि शुक्रवार से सोमवार तक मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं फिर से पहाड़ों से चलेंगी, जिसके कारण पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi), पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP) और राजस्थान (Rajasthan) के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और सुबह-रात के समय सर्दी बढ़ जाएगी.
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पास पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) बना हुआ है. यह सिस्टम क्रमशः पूर्वी दिशा में बढ़ता रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब पर दिखाई दे रहा है. इससे कश्मीर से लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में होगी बारिश. गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में मौसम शुष्क रहेगा.
Skymet Weather के मुताबिक अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी-मध्य भागों में बारिश जारी रहने की संभावना है. उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है. कल से संभावना है कि पूर्वी भारत के क्षेत्रों में बारिश बढ़ जाएगी और कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. 23 फरवरी को बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी. 24 फरवरी से एक बार फिर से बारिश में तेजी आने की संभावना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एमपी का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक सीधी, सतना, सागर, दमोह, उमरिया, सहदोल, कोरबा, अंबिकापुर और रायपुर में बारिश की संभावना है. इंदौर, भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर सहित बाकि मध्य प्रदेश और दक्षिणी छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं.
यूपी में मौसम
बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, लखनऊ और कानपुर में बारिश के आसार हैं. दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान का मौसम शुष्क होने की सम्भावना. रात के तापमानों में होगी गिरावट.
यहां हुई बारिश
पिछले 24 घंटों के Punjab, हरियाणा और UttarPradesh के पश्चिमी और मध्य भागों में अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा उत्तराखंड के निचले इलाकों और उत्तर-पूर्वी राजस्थान और दिल्ली में भी कई जगहों पर बारिश रिकॉर्ड की गई.
दिल्ली में हवा में सुधार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान में चक्रवाती सकरुलेशन के कारण बीते दिन दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बारिश हुई. आज भी हल्की बारिश होगी. हालांकि कल से तापमान में बढ़ोतरी होगी. राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन गुरुवार की रात को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के कारण तापमान कुछ डिग्री नीचे आ गिरा. तेज हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार देखा जा सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 166 के साथ मध्यम श्रेणी में बना रहा.
08:14 PM IST