Weather today; आज से इन इलाकों में होगी बारिश, IMD ने दिन में ठिठुरन बढ़ने की चेतावनी दी
दिल्ली-NCR समेत समूचे उत्तर भारत (North India) में मौसम फिर खराब होने लगा है. मौसम विभाग (IMD) ने बड़े पैमाने पर बारिश होने की संभावना जताई है. कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं.
गुरुवार तक छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. (Zee Biz)
गुरुवार तक छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. (Zee Biz)
दिल्ली-NCR समेत समूचे उत्तर भारत (North India) में मौसम फिर खराब होने लगा है. मौसम विभाग (IMD) ने बड़े पैमाने पर बारिश होने की संभावना जताई है. कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं और गुरुवार तक छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को घना कोहरा छा सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर यहां देखा जा रहा है. बर्फीली और ठंडी हवाओं की वजह से कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और बर्फीली पछुआ हवा से गलन बढ़ गई है. इस बीच, तापमान में भी रविवार की तुलना में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है. पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
मौसम विभाग का कहना है कि एक-दो दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर काफी कम रहेगा, जिससे 24 घंटे ठंड की स्थिति बनी रहेगी. दोपहर बाद हल्की धूप निकलने की संभावना है लेकिन, बर्फीली हवा चलने से धूप की तपिश का असर नहीं दिखेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
16 जनवरी 2020 तक पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) सबसे ज्यादा होगी. मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है कि 13 जनवरी से शिमला, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा जिलों के कुछ स्थानों पर और मंडी, कांगड़ा और सिरमौर जिलों के हिस्सों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है. यही नहीं दूसरे पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव में 15-16 जनवरी को राज्य में भारी वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों से आने वाली उत्तरी-पश्चिमी हवाओं ने ठंड को बढ़ा रखा है. पश्चिमी क्षेत्रों की तरफ बने विक्षोभ के कारण हिमालय की तरफ चक्रवर्ती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है. जो पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के संकेत दे रहा है. हालांकि मैदानी इलाके शुष्क रहेंगे. फिर शीतलहर और गलन बरकार रहेगी.
पंजाब और हरियाणा में सोमवार को शीतलहर थम गई है और तापमान बढ़ने के साथ-साथ मध्यम बारिश शुरू हो गई है. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो रविवार के तापमान 9.7 डिग्री से ज्यादा रहा.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से छह डिग्री ज्यादा रहा. पवित्र शहर अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 10.2 डिग्री, 9.1 डिग्री और 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
12:13 PM IST