बर्फबारी से पहाड़ पर लगा जाम, IMD ने भारी बारिश और घने कोहरे की चेतावनी दी
उत्तर भारत अब भी बारिश (Rainfall) और बर्फबारी (Snowfall) के राडार पर है. पहाड़ों पर मौसम की सबसे अच्छी बर्फबारी हो रही है. इससे पहाड़ी राज्यों में कई रास्ते भी बंद हो गए हैं.
NCR में एयर क्वालिटी में सुधार देखा गया. (Dna)
NCR में एयर क्वालिटी में सुधार देखा गया. (Dna)
उत्तर भारत अब भी बारिश (Rainfall) और बर्फबारी (Snowfall) के राडार पर है. पहाड़ों पर मौसम की सबसे अच्छी बर्फबारी हो रही है. इससे पहाड़ी राज्यों में कई रास्ते भी बंद हो गए हैं. दूसरी तरफ, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में गुरुवार को कोहरा छाया रहा, लेकिन एयर क्वालिटी में सुधार देखा गया. इसके बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, क्षेत्र में घना और अत्यधिक घना कोहरा (Fog) छा सकता है. वहीं गुरुवार सुबह दिल्ली आने वाली करीब 21 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 6 घंटे तक देरी से चल रही थीं. बीते दो दिनों में हुई बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई.
केंद्र द्वारा संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग (SAFAR) के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का AQI 211 दर्ज किया गया. सफर ने कहा कि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय सर्कुलेशन से AQI पर सकारात्मक प्रभावित पड़ रहा है. नमी बढ़ने से कुहासा छा सकता है. सफर मॉडल की जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी को एयर क्वालिटी में मामूली गिरावट आ सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पंजाब, हरियाणा में शीत लहर, बादल छाए
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के ज्यादातर भागों में बारिश होने के अगले दिन गुरुवार को शीत लहर चल रही है और बादल छाए हुए हैं. यहां मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शुष्क मौसम के हालांकि 11 जनवरी तक बने रहने की संभावना है. दोनों राज्यों में घने कोहरे के साथ शुष्क मौसम बना रहेगा.
पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना में सबसे ज्यादा 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, वहीं अमृतसर में 2.2 डिग्री और पटियाला में छह डिग्री सेलिस्यस दर्ज किया गया. पटियाला में छह मिलीमीटर बारिश हुई.
बिहार में हो सकती है बारिश
बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार सुबह हल्की धूप निकली है, लेकिन मौसम विभाग ने राज्य के कई क्षेत्रों में अगले एक-दो दिनों में बारिश के आसार जताए हैं. पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भागलपुर का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस, गया का 15.1 डिग्री तथा पूर्णिया का 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. इसके बाद बादल छटेंगे और आसमान साफ होने की वजह से न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. इस बीच, राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में रात होते ही कोहरा छा जाएगा जो देर सुबह तक रहेगा.
उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी है. राजधानी लखनऊ व उसके आस-पास के इलाकों में बुधवार को दिनभर हुई बूंदाबांदी रात तक चलने के बाद आज गुरुवार को भी मौसम विभाग ने कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार जताए हैं. गुरूवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज भी बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. बादल और बारिश के बीच पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम के इस बदलाव के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.
01:48 PM IST