आने वाला है तूफान amphan, 8 राज्यों में अलर्ट-तेज हवाएं और बारिश मचा सकती है तबाही
covid 19 महामारी को रोकने के लिए चल रहे देशव्यापी Lockdown के बीच मौसम विभाग ने तूफान की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो बंगाल की खाड़ी के जरिए तूफान amphan भारत में घुस सकता है.
एक ट्रफ पूर्वी मध्य प्रदेश से मराठवाड़ा होते हुए दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक तक बना हुआ है. (Reuters)
एक ट्रफ पूर्वी मध्य प्रदेश से मराठवाड़ा होते हुए दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक तक बना हुआ है. (Reuters)
covid 19 महामारी को रोकने के लिए चल रहे देशव्यापी Lockdown के बीच मौसम विभाग ने तूफान की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो बंगाल की खाड़ी के जरिए तूफान amphan भारत में घुस सकता है. इससे तटीय राज्यों में तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश की भी संभावना है. तेज हवाएं तबाही मचा सकती है. इसका असर दक्षिण के साथ उत्तर भारत के राज्यों पर भी पड़ सकता है. 8 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है.
Skymet weather की रिपोर्ट की मानें तो तूफान के कारण आज पूर्वी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार हैं. पूर्वोत्तर भारत के शेष हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, मुज़फ़्फ़राबाद और गिलगित-बाल्टिस्तान में भी बारिश होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक एक ट्रफ पूर्वी मध्य प्रदेश से मराठवाड़ा होते हुए दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक तक बना हुआ है. पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती सिस्टम दक्षिणी असम के ऊपर भी दिखाई दे रहा है.
TRENDING NOW
दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिणी अंडमान सागर गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह आज रात तक डिप्रेशन बन जाएगा और चक्रवाती तूफान की क्षमता में आने की संभावना है.
During the next 24 hours, light scattered rains over East #MadhyaPradesh, #Marathwada, interior #Karnataka, and isolated pockets of coastal #AndhraPradesh.#weather #WeatherUpdate #WeatherForecast https://t.co/ARrCUAzVRK
— SkymetWeather (@SkymetWeather) May 15, 2020
अगर यह तूफान आंध्र प्रदेश या ओडिशा के रास्ते भारत में लैंडफॉल करता है तो भारत के अंदरूनी राज्यों तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और झारखंड को भी अलर्ट रहना होगा.
आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय भागों के पास समुद्र में हलचल बहुत अधिक रहेगी. 16 मई की रात से तूफान के लैंडफॉल करने तक समुद्र में स्थितियां बहुत खराब हो जाएंगी.
इस तूफान से केरल, तटीय कर्नाटक, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान है. दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना और दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Zee Business Live TV
बीते 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और ओला गिरने के साथ बारिश और गरज के साथ बौछारें देखने को मिलीं. झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि मराठवाड़ा में एक-दो स्थानों पर बारिश दर्ज की गई. जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा रिकॉर्ड की गई है.
असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई है.
01:58 PM IST