Weather Update: एक बार फिर बदलेगा मौसम, इन राज्यों में बर्फबारी और बारिश के आसार
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते 15 फरवरी को पश्चिम बंगाल के हिमलाय से लगे इलाकों, सिक्किम, अरुणांचल प्रदेश, असम, अरुणांचल प्रदेश, असम और मेघालय में हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम में एक बार फिर होगा बदलाव, कई राज्यों में बारिश के आसार (फाइल फोटो)
मौसम में एक बार फिर होगा बदलाव, कई राज्यों में बारिश के आसार (फाइल फोटो)
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते 15 फरवरी को पश्चिम बंगाल के हिमलाय से लगे इलाकों, सिक्किम, अरुणांचल प्रदेश, असम, अरुणांचल प्रदेश, असम और मेघालय में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं केरल और महाराष्ट्र में भी कुछ जगहों पर भी 17 से 19 फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते जम्मू - कश्मीर और लद्दाख के आसपास के इलाकों में 18 और 19 फरवरी को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है.
इन राज्यों में अगले पांच दिन होगी बारिश
फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ जम्मू - कश्मीर और आसपास के इलाकों के करीब है. ये 17 से 19 फरवरी के बीच पूर्वोत्तर राज्यों की ओर बढ़ेगा. वहीं दक्षिण केरल के तटीय इलाको में एक चक्रवाती साइक्लॉन बना हुआ है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक रुक- रुक कर हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. पूरे दिन सतह पर तेज हवाएं चलेंगी जिनकी स्पीड 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री रहा. ये सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. हवा में आर्द्रता का अधिकतम स्तर 89 फीसदी के करीब बना हुआ है.
इन राज्यों में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 18 और 19 फरवरी को हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है; ये बारिश रुक - रुक कर दर्ज की जाएगी.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Sat, Feb 15, 2020
04:20 PM IST
04:20 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़