देश के मौसम का हाल: बिहार में मूसलाधार बारिश, दिल्ली में हल्की फुहार का अनुमान
बिहार के उत्तरी इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी बारिश हो सकती है, जबकि दिल्ली समेत चंडीगढ़ और पंचकुला में 15 जुलाई को हल्की बारिश की उम्मीद है.
उत्तरी बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी बारिश हो सकती है (फोटो- पीटीआई).
उत्तरी बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी बारिश हो सकती है (फोटो- पीटीआई).
बिहार के उत्तरी इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी बारिश हो सकती है, जबकि दिल्ली समेत चंडीगढ़ और पंचकुला में 15 जुलाई को हल्की बारिश की उम्मीद है. मॉनसून के जोरदार प्रदर्शन के कारण उत्तर प्रदेश, बिहार और मेघालय के हिस्सों में मूसलाधार बारिश जारी रहने की उम्मीद है इन सभी राज्यों में तीन अंकों में बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक उत्तरी बिहार, पश्चिम बंगाल के मध्य और उत्तरी भागों, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और दक्षिणी कोंकण समेत उत्तरी कर्नाटक में मॉनसून जोरदार बने रहने के आसार हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिणी कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में मॉनसून सक्रिय बने रहने की उम्मीद है.
पंजाब, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात में मॉनसून की स्थिति सामान्य बनी रह सकती है. इसके अलावा राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरी ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल,झारखंड और दक्षिण-पश्चिमी बिहार में मॉनसून कमजोर होने की संभावना है.
TRENDING NOW
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में मॉनसून की स्थिति कमजोर होने से बारिश में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन 15 जुलाई के आस-पास पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस दौरान बारिश की गतिविधियों में वृध्दि देखने को मिल सकती है.
09:56 AM IST