Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों को लेकर अलर्ट जारी
weather update: दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में देर रात से रुक -रुक कर बारिश देखने के मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 9 अक्टूबर तक बारिश के आसार हैं.
Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों को लेकर अलर्ट जारी
Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों को लेकर अलर्ट जारी
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया है. बुधवार को दोपहर बाद एनसीआर के शहरों में बारिश हुई, जिसके बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट आई है. बारिश का सिलसिला 9 अक्टूबर तक जारी रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) की वजह से दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.
अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज दिन भर रुक-रुक कर बारिश होते रहेंगे. इसके साथ ही मौसम विभाग ने नौ अक्टूबर तक गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है. एमआईडी के मुताबिक 9 अक्टूबर तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. यहां बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
कई जगहों पर बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक अंडमान-निकोबार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और आंध्र प्रदेश में आज हल्की भारी बारिश के आसार हैं. इसके साथ IMD ने दक्षिणी महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आज से दो-तीन दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, यनम, पुडुचेरी समेत कई राज्यों में बारिश फिलहाल जारी रहेगा.
उत्तराखंड के कई जगहों पर भारी बारिश
उत्तराखंड में कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड के कई जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 6 से 10 अक्टूबर के दौरान बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 7 से 9 अक्टूबर कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कई जगहों पर 8 से 10 अक्टूबर के दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
10:42 AM IST