Delhi Rain Alert: दिल्ली में बारिश से हाल बेहाल, इन शहरों में लगातार बरसेगा पानी- IMD ने जारी की दो दिन की चेतावनी
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. महाराष्ट्र में भी बारिश के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक, आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और कोंकण क्षेत्र के लिए अगले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
Delhi Rain Alert: दिल्ली में बारिश से हाल बेहाल, इन शहरों में लगातार बरसेगा पानी- IMD ने जारी की दो दिन की चेतावनी
Delhi Rain Alert: दिल्ली में बारिश से हाल बेहाल, इन शहरों में लगातार बरसेगा पानी- IMD ने जारी की दो दिन की चेतावनी
Weather Update: दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. IMD के मुताबिक, रविवार को बारिश होने के आसार हैं. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 रहने की संभावना है. वहीं, नोएडा की बात करें तो यहां भी आंधी-तूफान के साथ बारिश रहेगी. गुरुग्राम में भी रविवार को बारिश के अनुमान हैं.
अगले 24 घंटे में यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्से, तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, शेष पूर्वोत्तर भारत और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
महाराष्ट्र के इन हिस्सों में बारिश
महाराष्ट्र में भी बारिश के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक, आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और कोंकण क्षेत्र के लिए अगले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. आज शहर भर में गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
जानें क्या है Yellow Alert का मतलब
येलो अलर्ट खतरे की पहली घंटी है. येलो अलर्ट का मतलब आप सचेत रहें. वहीं ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) का मतबल आप सिर्फ नजर बनाकर न रखें, बल्कि इधर-उधर जाने से भी बचें और जाना बेहद ज़रूरी है तो बहुत सावधानी से जाएं. रेड अलर्ट (Red Alert ) मतलब खतरा अब बहुत ज्यादा बढ़ गया है. आपको सावधान रहने की जरूरत है.
इन राज्यों में तेज बारिश के अलर्ट
उत्तराखंड में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी और उत्तराखंड में 11 अक्टूबर तक, मध्य प्रदेश में 11 अक्टूबर तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 9 अक्टूबर तक बरसात की संभावना है. वहीं गुजरात में 10 अक्टूबर, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश में 9 अक्टूबर तक गरज के साथ बारिश के आसार हैं. कोंकण, गोवा और तेलंगाना में भी आज बारिश के आसार हैं.
राजस्थान में भी बारिश के अनुमान
पूर्वी राजस्थान में लगातार 8 से 11 अक्टूबर तक बारिश होने का अनुमान है. पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में 9 अक्टूबर तक बारिश होने के आसार हैं. 10 और 11 अक्टूबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की आशंका है. 8 और 9 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है. 9 और 10 अक्टूबर को ओडिशा और बिहार में भारी बारिश हो सकती है.
01:04 PM IST