एक विजिटिंग कार्ड ने बदला महिला का जीवन, देशभर से आ रहे हैं काम के ऑफर
पुणे (Pune) की एक बाई गीता काले (Geeta Kale) की चर्चा आज पुणे ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं. उन्हें देश के कोने-कोने से काम के लिए ऑफर्स आ रहे हैं.
गीता काले (Geeta Kale) का यह विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
गीता काले (Geeta Kale) का यह विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
अक्सर घरों में काम करने वाली बाई (Maid Servant) के काम को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाता है. हालांकि आजकल बिना बाई के बहुत से घरों का काम नहीं चलता है, बावजूद इसके बाइयों (Maid Servant) के काम को लेकर उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए, वह नहीं मिलता है. लेकिन पुणे (Pune) की एक बाई गीता काले (Geeta Kale) की चर्चा आज पुणे ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं. उन्हें देश के कोने-कोने से काम के लिए ऑफर्स आ रहे हैं.
पुणे (Pune) के बाधवान इलाके की रहने वाली गीता काले (Geeta Kale) घरों में झाड़ू-पौछा और बर्तन साफ करने का काम करती है. पछले कई दिनों से सोशल मीडिया (Social Media) पर गीता काले (Geeta Kale) का विजिटिंग कार्ड (visiting card) धूम मचाए हुए है. गीता ने घरों में काम के लिए अपना एक विजिटिंग कार्ड छपवाया है. उस कार्ड पर लिखा है, 'घर काम मौसी इन बाधवान. आधार कार्ड प्रमाणित.'
गीता (Geeta Kale) के विजिटिंग कार्ड (visiting card) पर काम और उनके दाम लिखे हुए हैं. जैसे- बर्तन- 800 रुपये/महीना, झाड़ू-पौंछा- 800 रुपये/महीना, कपड़ा धोना- 800 रुपये/महीना, रोटी बनाना- 1000 रुपये/ महीना.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गीता काले (Geeta Kale) का यह विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग कहते हैं कि किसी बाई द्वारा छपवाया गया है यह पहला विजिटिंग कार्ड (visiting card) है.
गीता (Geeta Kale) के इस विजिटिंग कार्ड की कहानी भी काफी दिलचस्प है. बताया जाता है कि गीता घरों में झाड़ू-पौंछा, बर्तन साफ करने का काम (Maid Servant) करती है. गीता काले पुणे में ही धनश्री शिंदे (Dhanashree Shinde) के घर भी काम करती है. धनश्री शिंदे मार्केटिंग के पेशे में है. एक दिन धनश्री ने गीता को उदास देखकर उसकी परेशानी की वजह पूछी तो गीता ने धनश्री को बताया कि उसका बिना किसी वजह से कई घरों से काम छूट गया है, जिसके कारण उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नए घरों में उसे काम भी नहीं मिल रहा है.
गीता (Geeta Kale) की परेशानी सुनकर धनश्री ने उसकी मदद करने का प्लान तैयार किया. उसने गीता के लिए एक विजिटिंग कार्ड का डिजाइन तैयार कर 100 कार्ड छपवा दिए. अब धनश्री ने गीता को विजिटिंग कार्ड (visiting card) देते हुए सोसायटी के गार्ड की मदद से घर-घर बंटवाने को कहा. साथ ही धनश्री ने गीता के इस विजिटिंग कार्ड को अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर भी शेयर कर दिया.
देखें Zee Business LIVE TV
सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड होने के साथ ही गीता का कार्ड तेजी से वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर कार्ड के वायरल होते ही गीता के पास काम के लिए इतने कॉल आने लगे कि उसे अपना मोबाइल फोन (Mobile Phone) बंद तक करना पड़ा.
हां, अब गीता (Geeta Kale) के पास कई घरों का काम तो है ही साथ ही जहां भी काम करने जाती है तो उसके कार्ड की चर्चा होती देख वह बहुत खुश होती है.
03:10 PM IST