Box Office: कमाई के मामले में 'विक्रम' ने उड़ाए सभी के होश, पहुंची 400 करोड़ के करीब
Vikram box office: रिलीज के बाद से ही लगातार धुआंधार कलेक्शन करने वाली यह फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने को तैयार है.
बाहुबली 2 से आगे निकली विक्रम.
बाहुबली 2 से आगे निकली विक्रम.
Vikram box office: सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की 'विक्रम' (Vikarm) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म की कमाई लगातार फैंस के होश उड़ाने का काम कर रही है. कमल हासन के इतने लंबे फिल्मी करियर में विक्रम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रिलीज के बाद से ही लगातार धुआंधार कलेक्शन करने वाली यह फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने को तैयार है.
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित कमल हासन स्टारर विक्रम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के तीसरे वीकेंड खत्म होने तक विक्रम ने दुनिया भर में 350 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर विक्रम की कमाई की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में तेजी देखने को मिली है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
बाहुबली 2 से आगे निकली विक्रम
ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने ट्विटर पर लिखा कि विक्रम ने बाहुबली 2 के तमिलनाडु में लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. 'पुष्पा', 'केजीएफ 2' और 'आरआरआर' के बाद अब कमल हासन की 'विक्रम' एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाने का काम कर रही है. फिल्म ने कुछ दिन पहले ही सिर्फ तमिलनाडु में 100 करोड़ का बिजनेस किया था. अब इस फिल्म ने तमिलनाडु में पैसा कमाने के मामले में केजीएफ-2 को पीछे छोड़ दिया है.
It can be confirmed that #Vikram has broken all existing box-office records in #TamilNadu as it grosses ₹155Cr (share ₹80Cr approx) in 17 days & crosses the 5-year old record of #Baahubali2 (₹152Cr)! 👍🔥✔️#VikramAllTimeRecord #KamalHaasan pic.twitter.com/izAiFxemJK
— Sreedhar Pillai (@sri50) June 20, 2022
कमल हासन के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी विक्रम
तमिलनाडु में विक्रम का 17 दिन तक का कुल कलेक्शन 155 करोड़ रुपये है, जबकि केजीएफ 2 का कलेक्शन 152 करोड़ रुपये है. लिहाजा कमाई के मामले में यहां विक्रम ने केजीएफ-2 को पछाड़ दिया है. विक्रम कमल हासन की करियर की सबसे बड़ी ब्लाकबस्टर साबित हुई है. कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति और फहाध फासिल के रोल को भी फैंस जमकर सराहने का काम रहे हैं. ये तीनों ही साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार हैं और ऐसे में इनको एक साथ स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग रहा है.
05:18 PM IST