बॉक्स ऑफिस पर Vikram का डंका, 250 करोड़ का आंकड़ा पार, अकेले तमिलनाडु में कमा लिए इतने करोड़
Vikram box office collection day 7: 'विक्रम' (Vikarm) ने पहले हफ्ते में ही वर्ल्डवाइड 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ये फिल्म अब धीरे-धीरे 300 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ने का काम रही है.
विक्रम में कलाकारों ने की है गजब की एक्टिंग
विक्रम में कलाकारों ने की है गजब की एक्टिंग
Vikram box office collection day 7: सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की 'विक्रम' (Vikarm) कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का काम कर रही है. 'विक्रम' (Vikarm) ने पहले हफ्ते में ही वर्ल्डवाइड 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ये फिल्म अब धीरे-धीरे 300 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ने का काम रही है. फिल्म ने सिर्फ तमिलनाडु में ही 100 करोड़ से अधिक रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
'पुष्पा', 'केजीएफ 2' और 'आरआरआर' के बाद अब कमल हासन की 'विक्रम' फैंस का जमकर मनोरंजन कर रही है. कमल हासन ने लंबे अर्से बाद विक्रम के जरिए फिल्मी पर्दे पर वापसी की है. इस फिल्म के सामने अक्षय कुमार मच अवेटेड बिग बजट वाली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज की गई थी. ऐसे में विक्रम बाक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी? यह सवाल अधिकतर फैंस के मन में था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
विक्रम में कलाकारों ने की है गजब की एक्टिंग
'विक्रम' (Vikarm) ने ताबड़तोड़ कमाई कर सम्राट पृथ्वीराज को काफी पीछे धकेल दिया है. कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति और फहाध फासिल के रोल को भी फैंस जमकर सराहने का काम रहे हैं. ये तीनों ही साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार हैं और ऐसे में इनको एक साथ स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग रहा है. इतना ही नहीं फिल्म में सूर्या ने भी एक कैमियो रोल निभाया है, जो उनके दूसरे पार्ट में होने की तरफ ईशारा कर रहा है.
In it's first week, #Vikram has grossed ₹ 250 Crs+ at the WW Box office.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 10, 2022
फर्स्ट वीक में 250 करोड़ से अधिक का कारोबार
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, ‘विक्रम’ ने अपने फर्स्ट वीक में 250 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है. फिल्म अकेले तमिलनाडु में 100 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही है. विक्रम पहली ऐसी तमिल फिल्म बन गई है जिसने केरला में 25 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है. फिल्म अगर इसी रफ्तार से अपनी कमाई को जारी रखने में कामयाब रहती है आने वाले दिनों में यह फिल्म कई और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है.
At the end of the 1st week, #Vikram has joined the TN ₹ 100 Crs gross club..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 10, 2022
A remarkable achievement.. 👏
Congratulations #Ulaganayagan @VijaySethuOffl #FahadFaasil @Suriya_offl @SGayathrie @Dir_Lokesh @anirudhofficial
02:22 PM IST