Vice President Election 2022: एनडीए उम्मीदवार जयदीप धनखड़ होंगे भारत के 14वें उपराष्ट्रपति, मार्गरेट अल्वा को हराकर जीता चुनाव
जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे. भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने शानदार जीत दर्ज कर ली है. जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हरा दिया है.
एनडीए उम्मीदवार जयदीप धनखड़ होंगे भारत के 14वें उपराष्ट्रपति
एनडीए उम्मीदवार जयदीप धनखड़ होंगे भारत के 14वें उपराष्ट्रपति
Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे. भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhad) ने शानदार जीत दर्ज कर ली है. जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को 346 वोटों के अंतर से हरा दिया है. बीजेपी के समर्थन वाली एनडीए के उम्मीदवार को 528 वोट मिले. जबकि यूपीए उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को सिर्फ 182 वोट ही प्राप्त हुए. वहीं, 15 वोटों को अमान्य घोषित कर दिया गया.
Delhi | NDA candidate Jagdeep Dhankar won by 346 votes as he bagged 528 of the total 725 votes that were cast. While 15 were termed invalid, Opposition candidate Margret Alva received 182 votes in the election: LS Gen-Secy Utpal K Singh pic.twitter.com/ZNHcbmftAU
— ANI (@ANI) August 6, 2022
उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 में 780 में से 725 सांसदों ने ही किया मतदान
बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए आज यानी 6 अगस्त को शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई थी. जिसके कुछ देर बाद ही वोटों की गिनती शुरू कर दी गई थी. भारत के उपराष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में 780 सांसदों में से 725 ने अपना वोट डाला था. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पार्टी के 23 लोकसभा सांसद और 16 राज्यसभा सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहे. इनके अलावा समाजवादी पार्टी के 2, शिवसेना के 2 और बहुजन समाज पार्टी के सांसद ने उप-राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं डाला. वहीं, बीजेपी के सांसद सनी देओल और संजय धोत्तरे खराब स्वास्थ्य की वजह से चुनाव में वोट नहीं डाल पाए.
आज हुए उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी वोट डालने वाले नेताओं में प्रमुख रहे.
10 अगस्त को पूरा होगा मौजूदा उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल
TRENDING NOW
बताते चलें कि देश के मौजूदा उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 4 दिन बाद यानी 10 अगस्त को पूरा हो जाएगा.
राष्ट्रपति चुनाव में भी एनडीए कैंडिडेट को मिली थी जीत
18 जुलाई, 2022 को देश के 15वें राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. वोटिंग के तीन दिन बाद यानी 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए थे. राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की द्रौपदी मुर्मू और यूपीए के यशवंत सिन्हा आमने-सामने थे. जिसमें द्रौपदी मुर्मू ने यशवंत सिन्हा के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी. राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद द्रौपदी मुर्मू ने 25 जुलाई को देश के 15वें राष्ट्रपति की शपथ ली थी.
08:00 PM IST