दिल्ली में हड़ताल में ये 4 साधन आपको पहुंचाएंगे मंजिल तक, बचाएंगे पैसा
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल पंप से लेकर ऑटो-रिक्शा और डीटीसी बस तक बंद है.
हड़ताल से यात्रा करने वालों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है. (फाइल फोटो)
हड़ताल से यात्रा करने वालों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है. (फाइल फोटो)
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल पंप से लेकर ऑटो-रिक्शा और डीटीसी बस तक बंद है. यूनियनों के हड़ताल पर जाने के फैसले से राष्ट्रीय राजधानी में यात्रा करने वालों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपके पास क्या-क्या विकल्प हो सकते हैं ताकि हड़ताल से आपकी यात्रा न प्रभावित हो:
1- मेट्रो सबसे अच्छा विकल्प
बस, ऑटो की हड़ताल के बीच दिल्ली में सफर करने के लिए मेट्रो सबसे अच्छा ऑप्शन है. दिल्ली मेट्रो पर हड़ताल का कोई असर नहीं पड़ेगा. ज्यादातर रूट पर मेट्रो दौड़ रही है. दफ्तर या अन्य जगह जाने वाले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
2- ओला-उबर भी विकल्प
दफ्तर जाने के लिए ओला-उबर का सहारा लिया जा सकता है. हालांकि, यह आम दिनों से थोड़ी महंगी जरूर पड़ रही है, क्योंकि ऑटो हड़ताल के कारण इनकी डिमांड सोमवार सुबह से ही काफी बढ़ गई थी.
3- शेयरिंग में यात्रा पड़ेगी सस्ती
आज के दिन अकेले कैब से चलना ज्यादा महंगा पड़ेगा. इसलिए घर से समय से पहले निकलें और शेयरिंग ऑप्शन का इस्तेमाल करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
4- कार पूलिंग
जिन लोगों के पास प्राइवेट व्हीकल है वे पूल करके जा सकते हैं. इससे यात्रा भी सस्ती पड़ेगी और आप समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे.
क्यों बुलाई गई है हड़ताल
ऑल इंडिया टूर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष और संयुक्त फोरम समन्वयक इंदरजीत सिंह ने बताया कि संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा विरोध स्वरूप एक दिन का ‘चक्का जाम’ किया गया है क्योंकि दिल्ली सरकार हमारी शिकायतों को सुनने में नाकाम है. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत परिवहन नीतियों और कैब समूहों द्वारा कम किराए लेने के कारण ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. मान्यता प्राप्त एसोसिएशन के हजारों सदस्य और संबद्ध संघ हड़ताल पर रहेंगे.
पेट्रोल पंप भी बंद
केंद्र सरकार ने 4 सितंबर को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क सहित 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. जिसके बाद पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों ने अपने वैट में भी इतनी ही कटौती कर जनता को 5 रुपये तक राहत दी. लेकिन दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने से इनकार कर दिया, इसलिए दिल्ली में पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा की तुलना में ईंधन महंगा हो गया है. दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने कहा कि दिल्ली में करीब 400 पेट्रोल पंप ऐसे हैं, इनमें कई सीएनजी स्टेशन से भी जुड़े हैं, यह सभी दिल्ली सरकार के फैसले के विरोध में 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे. ये सभी पंप 22 अक्टूबर सुबह 6 बजे से लेकर 23 अक्टूबर को सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे.
10:58 AM IST