पासपोर्ट में घर बैठे जोड़ें जीवनसाथी का नाम.. नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर, जानिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
पासपोर्ट में अगर आप अपने जीवनसाथी का नाम जुड़वाना चाहते हैं, या हटवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अब दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन आपका काम आसानी से हो सकता है.
पासपोर्ट में किसी तरह का बदलाव करवाना हो तो यूजर्स को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. पासपोर्ट ऑफिस जाकर ही बदलाव करवाए जाते थे. ऐसे में अगर आपको पासपोर्ट में अपने पार्टनर का नाम ऐड करवाना है, तो अब आप ये काम घर बैठे ही कर सकते हैं. और सिर्फ फाइनल वेरिफिकेशन के लिए ही आपको सुविधा केंद्र जाना होगा. यानी कि बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. कई बार देखने में आता है कि लोग फॉर्म भरते समय कुछ गलतियां कर देते हैं जिसके चलते उन्हें कई बार ऑफिस के चक्कर काटने पड़ जाते हैं. इस तरह की दिक्कतों का सामना यूजर्स को न करना पड़े इसके लिए ऑनलाइन सर्विसेज को शुरू किया गया है. इन नियमों में बदलाव से आम जनता को काफी राहत मिलेगी.
पासपोर्ट में बदलाव हुए आसान
अगर आप पासपोर्ट में नाम या पते से जुड़ी किसी तरह की गलती कर देते हैं, स्पेलिंग में किसी तरह की गलती कर देते हैं तो ये बदलाव आप बेहद आसानी से करवा सकते हैं. कई बार लोग जीवनसाथी के नाम में किसी तरह की गलती कर देते हैं या फिर अपने जीवनसाथी का नाम जुडवाना चाहते हैं या हटवाना चाहते हैं, तो इस तरह के बदलाव ऑनलाइन फॉर्म के जरिए किए जा सकते हैं.
इन दस्तावेजों को पड़ेगी जरूरत
पासपोर्ट में अगर आप अपने जीवनसाथी का नाम जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी. जैसे कि ओरिजिनल पासपोर्ट की पहले और आखरी पेज की फोटोकॉपी, ऑब्जरवेशन पेज, migration check requried (ECR), Emigration check not required (Non-ECR) पेज और पासपोर्ट की शॉर्ट वैलेडिटी आपके पास होना चाहिए.
नाम जोड़ने का प्रोसेस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सबसे पहले आपको ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा
इसके बाद आपको आईडी और पासवर्ड बनाकर इसकी मदद से लॉग इन करना है.
इसके बाद आपको Apply for a fresh passport/ re issue के लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी भरना होगी. फिर सबमिट करें अब पे और schedule अपॉइंटमेंट्स पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको आवेदन की रसीद प्रिंट करना होगी.
इसके बाद आपको तय की गई तारीख पर पासपोर्ट ऑफिस जाकर आखिरी चरण को पूरा करना होगा.
नाम हटवाने की प्रक्रिया
नाम हटवाने के लिए भी आपको शुरूआती प्रक्रिया, नाम ऐड करने की तरह ही पूरी करना है.
इसके बाद आपको Re-issue of passport में Change in existing personal particular पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको स्पाउस का नाम चुनना होगा और इसमें बदलाव करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके बाद दस्तावेजों की जांच और डिटेल अपडेट होने के बाद नया पासपोर्ट दिया जाता है.
03:25 PM IST