UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन हुआ जारी, 17 में से 9 सीट हैं आरक्षित, देखें लिस्ट
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2023 का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इसमें 17 नगर निगम में से 9 सीटें रिजर्व रखी गई हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को त्रिस्तरीय शहरी चुनावों के लिए नगर निगमों के मेयर, नगर परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए आरक्षित सीटों की अनंतिम सूची जारी की. शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि आरक्षित सीटों के लिए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, 17 में से 9 सीटें आरक्षित सूची में रखी गई हैं, जबकि 8 अनरिजर्व्ड सीटें हैं. इस नोटिफिकेशन पर सात दिनों के भीतर आरक्षित सीटों की सूची पर आपत्तियां मांगी गई हैं.
6 अप्रैल तक मांगी है आपत्तियां
17 नगर निगमों के महापौरों और नगर परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए आरक्षित सीटों के लिए सूची जारी की गई है. सरकार ने मसौदे पर सात दिनों के भीतर छह अप्रैल तक आपत्तियां मांगी हैं.
राज्य मंत्रिमंडल (State Cabinet) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम और नगर पालिका अधिनियम में संशोधन के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दी थी और इसे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) की सहमति के लिए भेजा गया था.
ये सीटें है रिजर्व
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आगरा की मेयर सीट SC (महिला), झांसी की सीट SC, शाहजहांपुर और फिरोजाबाद OBC (महिला), सहारनपुर और मेरठ के लिए OBC और लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है
ये सीट हैं अनरिजर्व्ड
शर्मा ने बताया कि वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या और मथुरा-वृंदावन की आठ महापौर सीटें (mayoral seats) अनारक्षित होंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:15 PM IST