UP Sirathu Assembly Seat: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य हारे, कांटे की टक्कर में SP की पल्लवी पटेल ने 7337 वोटों से दी शिकस्त
Sirathu Assembly Seat 2022 latest update: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों में कौशाम्बी की सिराथू विधानसभा (Sirathu Assembly Seat) सीट पर कांटे की टक्कर रही. इस हाई प्रोफाइल सीट पर आखिरकार यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं.
(File Image: PTI)
(File Image: PTI)
Sirathu Assembly Seat latest update: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों में कौशाम्बी की सिराथू विधानसभा (Sirathu Assembly Seat) सीट से बड़ी खबर है. डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए है. समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट डॉ. पल्लवी पटेल ने मौर्य को 7337 वोटों से हरा दिया है. गिनती के दौरान दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही. केशव प्रसाद मौर्य को जहां कुल 98941 वोट मिले तो वहीं समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल को कुल 1,06,278 वोट हासिल हुए.
मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं. एक-एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूूं. जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं,
सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूँ,एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूँ,जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ,
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 10, 2022
2012 में पहली बार सिराथू सीट से जीते थे मौर्य
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) फिलहाल भारतीय जनता पार्टी से एमएलसी है. मौर्य 2012 में सिराथू विधानसभा सीट से विधायक बनकर पहली बार विधानसभा में पहुंचे थे. 2014 में फूलपुर से भाजपा के सांसद बन गए. इसके बाद 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने उनकी अगुवाई में चुनाव जीता तो डिप्टी सीएम बने, जिसके बाद लोकसभा की सीट छोड़ी दी थी. 2022 के चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से उम्मीदवार हैं. सिराथू केशव प्रसाद की जन्मस्थली है. केशव मौर्य को यूपी में पिछड़ी जातियों के एक बड़े धड़े का नेता माना जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
BSP लगातार 4 बार जीत चुकी है सीट
कौशाम्बी की सिराथू (Sirathu) विधानसभा सीट 2012 के चुनाव से पहले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी. यहां 1993 से 2007 तक बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने लगातार चार बार जीत दर्ज की थी. 2008 के परिसीमन के बाद यह सीट सामान्य वर्ग के लिए हो गई. 2012 में केशव प्रसाद मौर्य यहां विधायक बने. 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने शीतला प्रसाद को टिकट दिया उन्होंने जीत दर्ज की. लेकिन इस चुनाव में उनका टिकट काटकर केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को उम्मीदवार बनाया गया है.
कौशाम्बी जिले की 3 विधानसभा में 59.73 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां चायल में 57.62 फीसदी, मंझनपुर में 61.57 फीसदी और सिराथू में 59.85 फीसदी मतदान हुआ था. सिराथू सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 3,80,838 है.
10:37 PM IST